14.7 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत ने मचाई पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस में तबाही… सैटेलाइट तस्वीरों में...

भारत ने मचाई पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस में तबाही… सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा हाल, मुनीर सेना की किरकिरी

Published on

इस्लामाबाद

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत शनिवार को पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया है। इनमें सरगोधा का एयरबेस भी है। पाक फौज ने कहा है कि एयरबेस को कोई खास नुकसान नहीं है लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि सरगोधा स्थित मुशर्रफ एयर बेस पर काफी नुकसान भारत की स्ट्राइक से हुआ है। खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने सरगोधा बेस की सैटेलाइट तस्वीरें ली हैं। इन तस्वीरों में भारत के हवाई हमलों से बेस के रनवे को हुआ नुकसान दिख रहा है।

पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करते हुए सैन्य और नागरिक संपत्ति को निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में एयरफोर्स के ठिकानों पर हमले किए। इसके जवाब में भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के आठ सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी सच्चाई
डेमियन साइमन ने लैंडसेट से सरगोधा बेस की तस्वीरें लीं है। यह एक सैटेलाइट है, जो मध्यम रिजॉल्यूशन की तस्वीरें लेता है। साइमन ने ट्वीट कर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह भारत के हवाई हमलों के बाद सरगोधा एयरबेस की तस्वीर ली। रिजॉल्यूशन सीमित है लेकिन फिर भी तस्वीरों से रनवे को संभावित नुकसान का पता चलता है।

पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में शनिवार को ‘ऑपरेशन बुनयान-उन-मारसूस’ शुरू किया है। पाक ने इस ऑपरेशन के तहत भारत पर फतेह मिसाइल दागी लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने तनाव कम करने के भी संकेत दिए हैं। पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई रोकता है तो हम भी रुक जाएंगे।

शनिवार को अमेरिका और चीन की ओर से सख्त बयान जारी करते हुए भारत और पाकिस्तान से हमले रोकने और तनाव कम करने के लिए कहा गया है। पाक आर्मी चीफ की अमेरिका के विदेश मंत्री से बात भी हुई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों में आने वाले दिनों में तनाव घट सकता है।

Latest articles

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...