6.9 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयन्यूयॉर्क में भारतीय महिला ने किया सुसाइड, पति की घरेलू हिंसा से...

न्यूयॉर्क में भारतीय महिला ने किया सुसाइड, पति की घरेलू हिंसा से थी परेशान

Published on

नई दिल्ली,

न्यूयॉर्क में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. एक दिल दहला देने वाले वीडियो में मनदीप कौर नाम की महिला ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा “उन्होंने मुझे मरने के लिए मजबूर किया”.

कथित तौर पर अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में मनदीप ने कहा, “मेरी मौत के लिए जिम्मेदार लोग मेरे पति और मेरे ससुराल वाले हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वह पिछले 8 सालों से मुझे हमेशा से पीट रहा है.’

मनदीप अपने वीडियो में कह रही है, “मैंने पिछले 8 सालों से अपने पति की यातना को यह सोचकर सहन किया कि वह एक दिन सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसने पिछले 8 सालों से मेरे साथ मारपीट की. मैंने तमाम कोशिशें की. मेरे साथ रोजाना दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मैं अब और यातना बर्दाश्त नहीं कर सकती.”

उसने अपने पति पर बेवफाई का आरोप भी लगाया है. मनदीप ने वीडियो में कहा, ” मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया और यहां (न्यूयॉर्क) चली आई. लेकिन यहां उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया, चाहे वह नशे में हो या नहीं. उन्होंने अपने अफेयर को जारी रखा.”

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मनदीप के मायके वालों ने दोनों में सुलह की भी कोशिश की थी. मनदीप ने आरोप लगाया कि उसके पति ने तीन दिनों तक उसका अपहरण किया और उसकी पिटाई की. उसके बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. मनदीप ने दावा किया कि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद उसका पति उसके पास आया और शिकायत वापस लेने की गुहार लगाई.

मनदीप ने शिकायत वापस लेने की बात कहते हुए कहा, “मैंने शादी को बचाने की कोशिश की लेकिन मेरे ससुराल वालों ने ऐसा नहीं होने दिया.”

कथित तौर पर उसकी मौत से पहले शूट किए गए वीडियो में मनदीप ने कहा, “वो भगवान के प्रति जवाबदेह होंगे और कर्मा उन्हें देखेगा. उन्होंने मुझे मरने के लिए मजबूर किया है. मुझे अपने बच्चों को छोड़कर दुनिया छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.”

मनदीप के सुसाइड के बाद भारतीय मूल की महिला को न्याय दिलाने के लिए इंटरनेट पर “कौर आंदोलन” भी चलाया गया. कौर की चार और छह साल की दो बेटियां हैं.

उधर मनदीप की बहन कुलदीप कौर ने दावा किया कि दंपति के न्यूयॉर्क चले जाने के तुरंत बाद घरेलू हिंसा शुरू हो गई थी. कुलदीप कौर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मेरी बहन की शादी फरवरी 2015 में हुई थी. जल्द ही, वे न्यूयॉर्क चले गए और उसने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वह एक बेटा और दहेज में 50 लाख रुपये चाहता था.”

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद थाने में पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं न्यूयॉर्क पुलिस विभाग भी मामले की जांच कर रहा है. मनदीप कौर का परिवार उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहा है.

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...