8.3 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयलंदन में बॉयफ्रेंड जेलेंस्‍की के साथ डेट पर गई थीं पुतिन की...

लंदन में बॉयफ्रेंड जेलेंस्‍की के साथ डेट पर गई थीं पुतिन की बेटी, रूसी राष्‍ट्रपति ने भेजी जासूसों की फौज

Published on

मास्‍को

यूक्रेन युद्ध के बाद रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और उनके परिवार के लिए खतरा बढ़ गया है। पुतिन के गुरु पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ जिसमें उनकी बेटी मारी गई थी। अब ताजा दावा किया जा रहा है कि पिछले 4 वर्षों में व्‍लादिमीर पुतिन की बेटी कैटरीना तिखोनोवा (35) अपने नए बॉयफ्रेंड इगोर जेलेंस्‍की के साथ रोमांटिक डेट के लिए जर्मनी के म्‍यूनिख और ब्रिटेन के लंदन जैसे पश्चिमी देशों के शहरों में गोपनीय यात्रा पर गई थीं। इस दौरान पुतिन ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए रूसी जासूसों की फौज को उनके साथ लगा दिया था।

पुतिन की बेटी कैटरीना एक बेले डांसर हैं और इगोर जेलेंस्‍की उस समय बेवेरिअन स्‍टेट बैलेट के प्रमुख थे। सीक्रेट सर्विस के लीक पेपर के हवाले से जर्मन मीडिया की खोजी रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन की बेटी जितनी बार पश्चिमी देशों की यात्रा पर गई, उसके साथ जासूसों की पूरी फौज को लगाया गया जिसका पूरा खर्च रूस के सरकारी खजाने से दिया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2017 में पुतिन की बेटी लंदन की यात्रा पर गई थी। इस दौरान पुतिन के करीबी 6 जासूसों के लिए कैटरीना के पर्सनल ऑफिसर की तरफ से होटल में कमरा बुक किया गया था।

कैटरीना आलीशान गल्‍फस्‍ट्रीम G650 बिजनस जेट से घूमने पहुंचीं
जर्मन रिपोर्ट में कहा गया है कि इन जासूसों को लंदन के होटल में झुंड में रहना पड़ा था। ब्रिटेन में पुतिन की बेटी की गतिविधियों को रेकॉर्ड नहीं क‍िया गया था। यही नहीं जब कैटरीना स्‍वीडन के हाल्‍मस्‍टाड शहर गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भी पुतिन की बेटी के साथ 10 जासूस भी गए थे जो एक समय में केजीबी के हिस्‍सा थे। इनमें से दो जासूस दमित्री दानकोव और दमित्री पोसूनेंको ऐसे थे जिन्‍होंने खुद पुतिन की सुरक्षा की थी। कैटरीना एक समय में डांसर रह चुकी हैं और पुतिन के एक बेहद करीबी के बेटे और रूस के सबसे युवा अरबपति किरिल शमालोव (40) से शादी की थी।

किरिल के साथ कैटरीना की यह शादी ज्‍यादा दिन नहीं चल सकी और पुतिन की बेटी ने बैलेट स्‍टार इगोर जेलेंस्‍की के साथ रिश्‍ता बनाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जेलेंस्‍की और पुतिन की बेटी से एक बेटी भी है। इससे पहले खुलासा हुआ था कि कैटरीना ने जर्मनी की यात्रा के दौरान ‘वैंपायर फेसलिफ्ट’ ट्रीटमेंट और बोटोक्‍स के इंजेक्‍शन लगवाए थे। जर्मन मीडिया ने बताया कि पुतिन ने अपनी बेटी के लिए जमकर पैसा बहाया है। कई बार तो कैटरीना आलीशान गल्‍फस्‍ट्रीम G650 बिजनस जेट से घूमने पहुंचीं। रूसी जासूस हमेशा कैटरीना के होटल के कमरे के आसपास मौजूद रहे जिससे पुतिन को अपनी बेटी की लव लाइफ के बारे में हर जानकारी मिलती रही।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...