23.2 C
London
Monday, August 11, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयशहबाज शरीफ के डिनर में पहुंचे एस जयशंकर, पाक पीएम ने मुस्कुरा...

शहबाज शरीफ के डिनर में पहुंचे एस जयशंकर, पाक पीएम ने मुस्कुरा कर किया स्वागत

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार शाम को एससीओ समिट में शामिल होने आए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर समेत सभी मेहमानों को डिनर पर आमंत्रित किया। रात्रिभोज के लिए पहुंचे सभी मेहमानों का शहबाज शरीफ ने स्वागत किया। इस दौरान एस जयशंकर और शहबाज शरीफ ने भी एक-दूसरे से हाथ मिलाया और अभिवादन किया।

एससीओ रात्रिभोज से ठीक पहले आयोजन स्थल से आई तस्वीरों में शहबाज शरीफ को एस जयशंकर का स्वागत करते और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है, इस दौरान दोनों ने संक्षिप्त बातें भी की। जयशंकर मंगलवार शाम को ही पाकिस्तान पहुंचे हैं। करीब एक दशक में पहली बार कोई शीर्ष भारतीय नेता पाकिस्तान गया है। तरह की पहली यात्रा। जयशंकर नूर खान एयरबेस पर करीब साढ़े तीन बजे विमान से उतरे। यहां महानिदेशक इलियास महमूद निजामी और दूसरे पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

भारत की पाकिस्तान से नहीं होगी बातचीत
भारत की ओर से पहली ही साफ किया जा चुका है कि जयशंकर सिर्फ एससीओ समिट के लिए आए हैं। इस दौरान जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा नहीं करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जयशंकर समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह पाकिस्तान इस समिट के लिए पहुंचे हैं क्योंकि भारत एससीओ में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में बीते काफी समय से गर्माहट नहीं दिखी है। दिसंबर, 2015 में नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए थे। इसके बाद से कोई बड़ा भारतीय नेता पाकिस्तान नहीं गया है। विदेश मंत्री जयशंकर करीब एक दशक बाद पाकिस्तान जाने वाले भारत के पहले बड़े नेता हैं। जयशंकर के इस दौरे पर पाकिस्तान के कई नेताओं के बयान आए हैं।

इशाक डार और हिना खार का आया बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एस जयंशकर के दौरे को लेकर कहा कि भारत से द्विपक्षीय बातचीत को लेकर कोई योजना नहीं है। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने जयशंकर के पाकिस्तान दौरे पर कहा कि भारत ने किसी ब्यूरोक्रेट को ना भेज एस जयशंकर को भेजने का फैसला किया। यह उनका स्मार्ट मूव है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित को भी जयशंकर के पाकिस्तान दौरे से बहुत उम्मीद नहीं है।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन दो दिन (15-16 अक्टूबर) तक इस्लामाबाद में होगा। शिखर सम्मेलन में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। समिट में आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है।

Latest articles

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लापता हुई युवती

भाई की ढूंढ–ढूंढ कर हालात हुई खराबसिविल जज की तैयारी कर रही थी lरानी...

रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद

भोपाल।रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद,यात्रियों को रेल यात्रा...

भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी

भोपाल।भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों...

More like this

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या है मामला

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...