22.9 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपाकिस्तान के आर्मी चीफ ने अपने ही PM को बनाया उल्लू, भारत...

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने अपने ही PM को बनाया उल्लू, भारत पर हमले की बताकर शहबाज को गिफ्ट की चीन की सैन्य अभ्यास वाली पेंटिंग

Published on

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान, जिसका निर्माण ही झूठ की बुनियाद पर हुआ है और जो अपने अतीत पर हमेशा झूठ बोलता रहता है, वहां के बड़े बड़े अधिकारी बहुत बेशर्मी के साथ झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा लगता है कि इस्लामिक देश पाकिस्तान का राष्ट्रीय भाषा ‘झूठ बोलना’ है, जिसका उदाहरण फिर से देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को जब फील्ड मार्शल बनाया गया तो उन्होंने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ साथ कई बड़े नेता पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने शहबाज शरीफ को अपनी शेखी बघारते हुए जो पेंटिंग गिफ्ट की, उसने पूरी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक बना दिया है। दरअसल असीम मुनीर ने जो पेंटिंग शहबाज शरीफ को गिफ्ट में दी, वो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हमले का नहीं, बल्कि चीन की सेना की एक आर्मी एक्सरसाइज की है।

सोशल मीडिया पर ये पेंटिंग काफी वायरल हो रही है और लोग पाकिस्तानी सेना की झूठ का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के पास सबकुछ चीन का है तो पाकिस्तानी सेना ने पेंटिंग में भी चीनी सेना के ड्रिल का इस्तेमाल किया है। इस पेंटिंग के जरिए असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सैन्य अभियान को दिखाने की कोशिश की थी। हालांकि पाकिस्तान, जो सालों से बेइज्जती सहते सहते अब बेशर्म मुल्क बन चुका है, उसके लिए ऐसे झूठ बोलना शायद ही शर्म या बेशर्म का मामला बनता हो।

असीम मुनीर ने गिफ्ट की पुरानी तस्वीर
पाकिस्तान सेना ने दावा किया था कि ये तस्वीर उसके भारत के खिलाफ चलाए गये ऑपरेशन बुनयान के दौरान की है। लेकिन हकीकत ये है कि ये फोटो साल 2019 की चीन की सेना के एक सैन्य अभ्यास का है। इस तस्वीर को सैकड़ों बार अलग अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा चुका है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि “एक और शर्मनाक बात… पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ को एक चीनी PHL-03 रॉकेट लॉन्चर की एक मोर्फ्ड फोटो गिफ्ट दिया गया, जिसे Google तस्वीर से डाउनलोड किया गया था। पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असिम मुनीर इस दौरान मुस्कुरा रहे थे।” आपको बता दें कि ये फोटो 18 अगस्त 2018 की है। चीन की सेना ने PHL-03 रॉकेट लॉन्चर से कई रॉकेट दागे थे। और उसी फोटो की पेंटिंग बनाकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने शहबाज शरीफ को गिफ्ट में दे दी।

इस डिनर कार्यक्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री इशाक दार, सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी और अन्य नेता शामिल हुए थे। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने अपनी पीठ ठोकते हुए प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया। बेशर्मी तो इस बात को लेकर है कि इंटरनेट पर इतना मजाक बनने के बाद भी ना तो पाकिस्तान की सरकार और ना ही पाकिस्तान की सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ कर ही नहीं पाया तो फिर उसके पास दिखाने के लिए कोई फोटो कहां से आता। जबकि भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को उड़ा दिया, जो पाकिस्तान के लिए डूब मरने की बात है।

Latest articles

BJP का कांग्रेस पर करारा हमला OBC को धोखा दिया सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति

BJP : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)...

Cancer Causes: युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले जानें कारण लक्षण और बचाव

Cancer Causes: कैंसर जैसी बीमारियों का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. अगर...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...