14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयइजरायल में फिलिस्तीनी हमलावर का आतंक... चार लोगों को घोंपा चाकू, हमले...

इजरायल में फिलिस्तीनी हमलावर का आतंक… चार लोगों को घोंपा चाकू, हमले में 1 महिला की मौत

Published on

तेल अवीव,

इजरायल में एक फिलिस्तीनी हमलावर ने रविवार को एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. बाद में वह पुलिस की गोली से मारा गया. तेल अवीव के ठीक बाहर, होलोन शहर में सुबह के व्यस्त समय में चाकूबाजी की यह घटना हुई. इजरायल की एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि हमलावर ने एक गैस स्टेशन और एक पार्क के पास लोगों पर चाकू से हमला किया.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने एक 66 वर्षीय महिला पर चाकू से कई वार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई और दो अन्य वरिष्ठ नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक युवक भी घायल हो गया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ व्यापक तलाशी ली. पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी.

हमलावर ने पहले मोशे दयान स्ट्रीट पर एक पार्क के एंट्री गेट पर चाकू से दो लोगों पर हमला किया. इसमें 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 68 वर्षीय एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद वह एक गैस स्टेशन से सटे पास के बस स्टॉप पर गया, जहां उसने 70 साल के एक बुजुर्ग और 26 वर्षीय एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने हमलावर को गोली मार दी.

वेस्ट बैंक का निवासी था हमलावर
पुलिस ने कहा कि हमलावर वेस्ट बैंक का निवासी था, जिससे इस हमले को फिलिस्तीनी चरमपंथियों द्वारा कराए जाने की संभावना का संकेत मिलता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल के अंदर घुसपैठ करके हमला किया था और 1200 से अधिक नागरिकों को मार डाला था. इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई और गाजा में विशेष सैन्य अभियान शुरू किया.

पश्चिम एशिया में तनाव काफी बढ़ा
गाजा युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में तनाव काफी बढ़ गया है. इजरायली रक्षा बलों ने गाजा को खंडहर में बदल दिया है और राफा में भी हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. इस संघर्ष में अब तक 40000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाजा और राफा से कई लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इजरायल ने इस्माइल हानिया और मोहम्मद दायफ जैसे हमास के शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है.

ईरान-इजरायल युद्ध की है आशंका
पिछले सप्ताह तेहरान में एक हमले में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया और लेबनान में एक उच्च पदस्थ हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर की मौत के बाद इजरायल वर्तमान में कई मोर्चों पर संभावित युद्ध की तैयारी कर रहा है. ईरान ने धमकी दी है कि वह अपनी धरती पर आए मेहमान की हत्या का बदला लेगा. उसने कहा है कि इस बार तेल अवीव और हाइफा समेत कई इलाकों में तबाही मचाएंगे.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

Trump Tariffs:अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की: ट्रम्प ने G-7 देशों को रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा

Trump Tariffs:एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बता रहे...

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प ने कई धातुओं और दवाओं पर टैरिफ हटाया: भारत सहित अन्य देशों को...