7 C
London
Sunday, October 26, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहम बहुत मजबूती से देंगे जवाब… फिर युद्ध-युद्ध चिल्लाया पाकिस्तान, भारत पर...

हम बहुत मजबूती से देंगे जवाब… फिर युद्ध-युद्ध चिल्लाया पाकिस्तान, भारत पर लगाए मनगढ़ंत आरोप

Published on

इस्लामाबाद:

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के एक बार फिर मजलिस लगाकर भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। इस दौरान पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने भारत के सोशल मीडिया क्लिप्स को चलाकर जमकर बयानबाजी भी की। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने हर बार की तरह इस बार भी भारत को युद्ध की धमकी दी और कहा कि वह भारत के किसी भी उकसावे का मजबूती से जवाब देगा। पाकिस्तानी सेना ने तो पहलगाम हमले को लेकर दर्ज एफआईआर की टाइमिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीयों के वीडियो चलाकर खुद को पाक-साफ दिखाने की कोशिश भी की।

पाकिस्तानी सेना ने भारत पर लगाए आरोप
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और महानिदेशक (डीजी) इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे। ISPR के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने आरोप लगाया, “भारत पाकिस्तान के खिलाफ राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद में शामिल है।” उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले को सात दिन हो चुके हैं, फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोपों को साबित करने के लिए एक भी सबूत पेश नहीं किया गया है।”

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत को धमकाया
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा बनाए जा रहे राजनीतिक रूप से प्रेरित और अत्यधिक उत्तेजक माहौल के कारण पूरा क्षेत्र शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, “हाल के दिनों में विश्व के नेता संयम बरतने का अनुरोध कर रहे हैं। मैंने सरकार और राष्ट्र की ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान कोई भी आक्रामक कदम उठाने वाला पहला देश नहीं होगा। हालांकि, अगर भारत की ओर से कोई आक्रामक कदम उठाया जाता है, तो हम उसका कड़ा जवाब देंगे।”

पाकिस्तान ने आतंकवाद पर दी सफाई
इशाक डार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले की खुलकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम एक साफ सुधरी और तटस्थ जांच चाहते हैं। डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस घटना पर दुख जताया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत बिना कोई सबूत दिए उनके देश के खिलाफ आरोप लगा रहा है, जबकि उनके देश का इस हमले से कोई भी लेना-देना नहीं है।

पाकिस्तान ने आतंकवाद की ‘निंदा’ की
उन्होंने कहा, “मैं यह दोहराते हुए शुरू करना चाहता हूं कि पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है। कोई भी कारण या उद्देश्य निर्दोष लोगों की जान लेने को उचित नहीं ठहरा सकता। यह राष्ट्रीय और इस्लामी नीति है: [पवित्र] कुरान के अनुसार एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या के बराबर है और एक जीवन बचाना पूरी मानवता को बचाने के बराबर है।” डार ने कहा, “पहलगाम हमले में हुई मौतों से हम चिंतित हैं। हम अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करते हैं। आतंकवाद का शिकार होने के कारण, पाकिस्तान की तरह कोई भी इस संकट से प्रभावित लोगों के दर्द को महसूस नहीं कर सकता।”

Latest articles

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...