18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराष्ट्रीयवायुसेना चीफ का गुस्सा जायज है…आखिर देरी की भी सीमा होती है,...

वायुसेना चीफ का गुस्सा जायज है…आखिर देरी की भी सीमा होती है, रक्षा सौदों पर खड़े किये बड़े सवाल

Published on

नई दिल्लीः

भारतीय वायुसेना (IAF) के प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रक्षा सौदों में देरी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हथियारों के उत्पादन में देरी के कारण ज्यादातर समझौते पूरे नहीं हो पा रहे हैं। सीआईआई के वार्षिक बिजनेस समिट में गुरुवार को बोलते हुए IAF चीफ ने कई मामलों में देरी की बात कही। खासकर, भारत में ही बनने वाली रक्षा परियोजनाओं में।

अमेरिकी कंपनी को सप्लाई में दिक्कतें आ रहीं
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने दुख जताया कि 83 तेजस Mk1A विमान अभी तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने नहीं दिए हैं। यह 4.5 जनरेशन का हल्का लड़ाकू विमान (LCA) है। उम्मीद थी कि फरवरी 2021 में ₹48,000 करोड़ का ठेका मिलने के बाद, मार्च 2024 से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। HAL को जनरल इलेक्ट्रिक से इंजन मिलने में देरी हो रही है। इसकी वजह यह है कि अमेरिकी कंपनी को सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं।

तेजस Mk1 की डिलीवरी में देरी
हिंदु्स्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सिंह ने कहा, ‘तेजस Mk1 की डिलीवरी में देरी हो रही है। तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अभी तक नहीं बना है। स्टील्थ AMCA फाइटर का भी कोई प्रोटोटाइप अभी तक नहीं है।’ यह बात उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कही।

उद्योग जगत से भरोसा और पारदर्शिता बरतने का आग्रह
IAF चीफ ने भारत में ही हथियार प्रणालियों को डिजाइन करने की बात कही। उन्होंने सेना और उद्योग जगत से भरोसा और पारदर्शिता बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ भारत में उत्पादन करने की बात नहीं कर सकते, हमें डिजाइन करने के बारे में भी बात करनी होगी। सेना और उद्योग के बीच भरोसा होना चाहिए। हमें बहुत खुले रहने की जरूरत है। एक बार जब हम किसी चीज के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं, तो हमें उसे पूरा करना चाहिए। एयर फ़ोर्स ‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।”

सेना को भविष्य के लिए तैयार रहना होगा
सिंह ने कहा कि सेना को भविष्य के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग उत्पादन बढ़ाने में 10 साल लगा सकता है, लेकिन सेना आज की जरूरतों को पूरा किए बिना कुशलता से काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “10 वर्षों में, उद्योग से अधिक उत्पादन होगा, लेकिन हमें आज जो चाहिए, वह आज ही चाहिए। हमें जल्दी से मिलकर काम करना होगा। युद्ध हमारी सेना को मजबूत करके जीते जाते हैं।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के कुछ हफ़्तों बाद, केंद्र सरकार ने बुधवार को स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट – एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) बनाने के लिए एक योजना को मंजूरी दी। अब भारत भी चुपके से हमला करने वाले विमान बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा। यह एक बड़ा कदम है क्योंकि अभी तक कुछ ही देश ऐसे विमान बनाते हैं।

कुल मिलाकर, IAF चीफ रक्षा सौदों में हो रही देरी से चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से काम करे और स्वदेशी उत्पादन पर ध्यान दे। उन्होंने सेना और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल की भी बात कही है ताकि देश की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। उनका कहना है कि अगर हम आज की जरूरतों को पूरा नहीं करेंगे, तो भविष्य में मुश्किल हो सकती है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

बीएचईएल टाउनशिप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

 नई दिल्लीबीएचईएल टाउनशिप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया,भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिज़वी...

PRESIDENT UTTARAKHAND TOUR: आज जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति निकेतन कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

PRESIDENT UTTARAKHAND TOUR: हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे पर हैं....