हैदराबाद।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के आदेश के मुताबिक एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (HPEP) के. भरणीधार राजा 24 नवंबर 2025 को (सेवानिवृत्ति) पर अपने पद से मुक्त हो जाएंगे।
ऑर्डर के अनुसार श्री राजा अपने पद का कार्यभार 24 नवंबर को वाई. श्रीनिवास राव को सौंपेंगे। श्री राव वर्तमान में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (PE & SD), हैदराबाद के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें HPEP का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ऑफिस ऑर्डर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्री राव डायरेक्टर (IS&P) को रिपोर्ट करना जारी रखेंगे और HPEP से संबंधित कार्यों के लिए डायरेक्टर (E, R&D) को रिपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़िए: नाबालिग साली से दुष्कर्म ,आरोपी जीजा गिरफ्तार
