नरसिंहगढ़।
युथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 25 दिसंबर को नरसिंहगढ़ क्षेत्र में एक दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल इकाई के 96 ट्रेकर्स शामिल हुए। दल ने बड़ा महादेव, छोटा महादेव, नादेश्वर महादेव एवं नरसिंहगढ़ के प्राचीन किले तक ट्रेकिंग कर क्षेत्र की प्राकृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत का अनुभव किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने भगवान महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन का उद्देश्य प्राकृतिक संरक्षण, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना एवं साहसिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
बीएचईएल कर्मियों ने नरसिंहगढ़ क्षेत्र में ट्रेकिंग कर प्राकृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों का अनुभव किया
