20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeराष्ट्रीययमन में केरल की नर्स को बड़ा झटका, फांसी की सजा को...

यमन में केरल की नर्स को बड़ा झटका, फांसी की सजा को राष्ट्रपति की मंजूरी, भारत सरकार ने क्या कहा जानिए

Published on

नई दिल्ली

यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के मामले में केंद्र सरकार हर संभव मदद मुहैया कराने में जुटी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा कि हमें यमन में निमिशा प्रिया की सजा के बारे में पता चला है। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है। सरकार इस मामले में हरसंभव मदद कर रही है। यह बयान यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी की ओर से निमिशा प्रिया की मौत की सजा को हाल ही में मंजूरी दिए जाने के बाद आया है।

निमिशा की सजा को लेकर परिजन परेशान
केरल के पलक्कड़ जिले में कोलेंगोड की रहने वाली निमिशा प्रिया को कथित तौर पर एक यमन नागरिक की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महीने के भीतर उन्हें फांसी हो सकती है, जिससे परिवार सदमे में है। वो उसे बचाने के लिए समय की कमी महसूस कर रहे हैं। निमिशा की मां, 57 वर्षीय प्रेमा कुमारी, मृत्युदंड की सजा माफ करवाने के लिए लगातार कोशिश में जुटी हैं।

निमिशा की मां ने किया यमन का दौरा
निमिशा की मां ने इस साल की शुरुआत में यमन की राजधानी सना की यात्रा भी की थी। इस यात्रा का मकसद यमन में स्थित एनआरआई सामाजिक कार्यकर्ताओं के संगठन सेव निमिशा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल की मदद से मृतक के परिजनों से बात करना था। साथ ही ब्लड मनी के भुगतान पर भी बातचीत करना था। ब्लड मनी यमन में यह एक पारंपरिक प्रथा है जिसके कारण प्रिया की सजा में कमी आ सकती थी।

हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटी केंद्र सरकार
परिवार की ओर से कवायद के बावजूद निमिशा प्रिया को राहत के आसार नहीं हैं। ऐसे में भारत सरकार हर जरूरी विकल्पों को तलाशने और हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं। हम यमन में निमिशा प्रिया की सजा से अवगत हैं। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है।

कौन हैं निमिशा प्रिया
केरल के पलक्कड़ जिले में स्थित कोलेंगोड की नर्स निमिशा प्रिया 2008 में यमन गई थीं। वो अपने डेली वेज वर्कर माता-पिता की मदद के लिए यमन पहुंचीं थीं। उन्होंने कई अस्पतालों में काम किया और आखिरकार अपना खुद का क्लिनिक खोलने का फैसला किया। 2017 में, निमिशा प्रिया और उनके यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी के बीच विवाद हो गया। निमिषा पर महदी की हत्या का आरोप है। तब से वो जेल में है।

निमिशा प्रिया को क्यों मिली मौत की सजा
2020 में, सना की एक ट्रायल कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई और यमन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में फैसले को बरकरार रखा। हालांकि इसने ब्लड मनी का विकल्प खुला रखा। वहीं अब यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलिमी ने प्रिया की मौत की सजा को कथित तौर पर मंजूरी दे दी है। ऐसे में निमिशा प्रिया के परिजन बेहद परेशान हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक निमिशा को एक महीने में फांसी हो सकती है।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

Gold Price Today:आज सोने के दाम में स्थिरता! निवेश का सुनहरा मौका, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

सोने की कीमतों में हो रही लगातार उठापटक के बीच, आज सोने के भावों...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...