18.3 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeराष्ट्रीयडार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, ड्रोन देश के लिए बड़ी चुनौती... अमित शाह का...

डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, ड्रोन देश के लिए बड़ी चुनौती… अमित शाह का बड़ा बयान

Published on

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन मार्केटप्लेस और ड्रोन देश के लिए चुनौती बने हुए हैं। इनको लेकर सख्त कदम उठाने होंगे। शाह ने शनिवार को ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर दिल्ली में आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि केंद्र नशीले पदार्थों की बिल्कुल भी तस्करी देश के अंदर या बाहर नहीं होने देगा।

अमित शाह बोले- ड्रग्स के कई नेटवर्क को खत्म करने में सफलता पाई
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने न केवल नशीले पदार्थों के कई नेटवर्क को खत्म करने में सफलता पाई है, बल्कि उनसे जुड़े आतंकवाद को भी नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में नार्को-आतंकवाद के कई मामलों का भंडाफोड़ किया गया है और ये बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन मार्केटप्लेस, ड्रोन का इस्तेमाल आज भी हमारे लिए चुनौती बना हुआ है।

बीते 10 साल में नशीले पदार्थों की जब्ती 7 गुना बढ़ी- शाह
शाह ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए राज्यों और केंद्र सरकार तथा टेक्नोक्रेट के संयुक्त प्रयासों से इन समस्याओं का तकनीकी समाधान निकाला जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मादक पदार्थ की जब्ती में सात गुना वृद्धि हुई है जो एक बड़ी उपलब्धि है। मोदी सरकार ने सख्त कार्रवाई के जरिये नशीले पदार्थ के पूरे तंत्र को नष्ट करने का कड़ा संदेश दिया है।

‘2024 में 16,914 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त’
गृहमंत्री शाह ने कहा कि 2024 में 16,914 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त करके देशभर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की। ये नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से ग्रस्त युवा पीढ़ी के साथ कोई भी देश विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस चुनौती से लड़ें और इस लड़ाई को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करें।

अमित शाह ने बताए आंकड़े
शाह ने कहा कि 2004-2014 के दौरान कुल 3.63 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए, जबकि 2014-2024 के दौरान कुल 24 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए। ये पिछले दशक की तुलना में सात गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि 2004-2014 में 8,150 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ नष्ट किया गया, जबकि 2014-2024 में 54,851 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ नष्ट किया गया- जो पिछले दशक की तुलना में आठ गुना अधिक है।

एनसीबी के सम्मेलन में अमित शाह
एनसीबी की ओर से आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य नशीले पदार्थ की तस्करी की बढ़ती चिंता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभाव का समाधान करना है। इसमें उत्तर भारत के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शाह ने शनिवार से 25 जनवरी तक चलने वाले नशीले पदार्थ विनष्टिकरण पखवाड़े का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 8,600 करोड़ रुपये मूल्य के एक लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया जाएगा।

गृहमंत्री ने एनसीबी की भोपाल क्षेत्रीय इकाई के नये कार्यालय परिसर और सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एमएएनएएस-2 हेल्पलाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया। सम्मेलन का मुख्य जोर नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘एमएएनएएस’ पोर्टल से वास्तविक समय की जानकारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एएनटीएफ के साथ साझा करना है। वहीं नशीले पदार्थ की तस्करी से निपटने में राज्यों की प्रगति का मूल्यांकन करना और एनसीओआरडी की प्रभावशीलता का आकलन करना है।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

Gold Price Today:आज सोने के दाम में स्थिरता! निवेश का सुनहरा मौका, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

सोने की कीमतों में हो रही लगातार उठापटक के बीच, आज सोने के भावों...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...