12.9 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली: सांसद आवास की छत से गिरकर लड़की की मौत, CCTV में...

दिल्ली: सांसद आवास की छत से गिरकर लड़की की मौत, CCTV में भी दिखी

Published on

नई दिल्ली,

नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर मौजूद सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने से एक 18 साल की युवती की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो मृतका की पहचान आयुषी के रूप के हुई, जो उसी इलाके के धोबी घाट में रहती थी. बताया गया कि MP’s Flats से युवती ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन को कॉल मिला कि पंडित पंत मार्ग पर मौजूद सांसद आवास यमुना अपार्टमेंट्स की छत से एक लड़की की संदिग्ध हालात में गिरने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट के ग्राउण्ड फ्लोर पर लड़की का शव पड़ा हुआ पाया. जब पुलिस छत पर पहुंची तो वहां पर मृतका का बैग, मोबाइल और जूते मिले. इसके बाद घटना स्थल पर दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और एफएसएल विशेषज्ञ की टीम ने भी पहुंचकर मुआयना किया है.

मृतका की पहचान नई दिल्ली के धोबीघाट ताल कटोरा रोड, झुग्गी नंबर-3 निवासी आयुषी पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आयुषी के माता-पिता से भी पूछताछ की गई है. जिसमें उन्होंने किसी से भी दुश्मनी न होने की बात कही है. फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है. इस मौत की हर एंगल की जांच की जा रही है और सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आयुषी के शव को आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी अकेली
आयुषी का यमुना अपार्टमेंट की लिफ्ट से बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है. वीडियो में आयुषी अकेली लिफ्ट से बाहर निकलती दिख रही है और हाथ में मोबाइल और बैग लिए हुए है. लिफ्ट से निकलकर वह एक गेट के अंदर जाती नजर आ रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वह उसी रास्ते से छत पर पहुंची और नीचे कूद गई.

Latest articles

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

महारत्न BHEL को Q2 FY26 में हुआ ₹106.15 करोड़ का मुनाफा! कुल आय रही ₹6,584.10 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26...

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

More like this

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

12 राज्यों में वोटर-लिस्ट अपडेट शुरू

नई दिल्ली।देशभर के 12 राज्यों में आज से वोटर सूची (Voter List) की अपडेट...

चक्रवात ‘मोन्था’ (Monsha/Mocha) बना तूफान — तटीय राज्यों में बड़ी तैयारी

नई दिल्ली।बंगाल की खाड़ी में बना मोन्था मंगलवार सुबह तूफान में बदल गया और...