16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराष्ट्रीयभारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या PAK ने राफेल...

भारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या PAK ने राफेल को निशाना बनाया? सेना ने हर सवाल का दिया जवाब

Published on

नई दिल्ली,

पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सीजफायर का ऐलान हो गया है, लेकिन भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. तीना सेनाओं के डीजी ऑपरेशन्स की तरफ से रविवार को एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है. इस दौरान सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपना टारगेट और मकसद पूरा कर लिया है और पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिला है.

‘हमारे सभी पायलेट सुरक्षित लौटे’
डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स (DGAO) एके भारती ने कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं और हमने सभी टारगेट हासिल किए हैं. दरअसल पाकिस्तान की ओर से भारतीय पायलट को पकड़ने और राफेल विमानों को गिराने का दावा किया जा रहा था, लेकिन एयरफोर्स की तरफ से ऐसे किसी भी दावे को सिरे से खारिज किया गया है.

डीजीएओ एके भारती ने कहा कि भारत ने किसी भी पाकिस्तानी विमान को अपनी सीमा के भीतर घुसने नहीं दिया है और इसी वजह से कोई मलबा नहीं मिला है. यह बात जरूर है कि हमने कुछ पाकिस्तानी फाइटर जेट्स और ड्रोन मार गिराए हैं, लेकिन अभी उनकी गिनती बताना सही नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि भारत ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, हालांकि वायुसेना की ओर से किसी खास विमान का नाम नहीं लिया गया है.

‘पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान’
जब एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हम यहां कोई अनुमान नहीं लगाना चाहेंगे, मेरे पास आंकड़े हैं और हम फिलहाल इसे पुख्ता करने के लिए टेक्निकल डिटेल हासिल कर रहे हैं. इसी वजह से तत्काल कोई आंकड़ा देने के लिए यह सही समय नहीं है.’

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमले सटीक और संयमित जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इनमें वेस्टर्न फ्रंट पर एयरबेस, कमांड सेंटर, मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल है. हमने जिन ठिकानों को निशाना बनाया उनमें चकलाला और रफीकी एयरबेस शामिल हैं.

‘100 से ज्यादा आतंकी मारे गए’
डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स राजीव घई ने बताया कि भारतीय सेना का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था और हमने पाकिस्तान में 4, पीओके में पांच ठिकानों को टारगेट किया है. इस सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं, जिनमें कंधार हाईजैक और पुलावामा हमले में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं.

पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह
पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की है. लेकिन सेना ने कुल 21 आतंकी अड्डों को चिन्हित कर रखा है, ऐसे में क्या आगे भी आतंकियों पर सैन्य प्रहार जारी रहेगा? इसके जवाब में DGMO राजीव घई ने कहा कि आतंकी ठिकानों की पहचान करने के दौरान हमने बहुत से टेरर कैंप्स को चिन्हित किया था. हमने 21 दिखाए होंगे और भी हैं. लेकिन फिल्टर करते-करते लिस्ट 21 तक पहुंची है. अगर जरूरत पड़ी तो बाकी के बचे ठिकानों पर भी एक्शन लिया जाएगा.

एक्शन को तैयार थी नौसेना
आतंकियों के खिलाफ इस सैन्य कार्रवाई में आर्मी और एयरफोर्स के एक्शन के बारे में सभी को पता है. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चला कि इंडियन नेवी भी इस दौरान हमले के लिए पूरी तरह तैयार थी. डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि नेवी 9 मई की रात पाकिस्तान की समुद्री सीमा में उसके सैन्य प्रतिष्ठानों, कराची पोर्ट सहित चुनिंदा टारगेट को निशाना बनाने और उन्हें तबाह करने की पूरी तैयारी कर रखी थी, हमें सिर्फ निर्देश का इंतजार था. वाइस एडमिरल ने कहा कि नौसेना किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह सक्षम है.

डीजीएनओ ने कहा कि हमने आतंकी हमले के 96 घंटे के अंदर अरब सागर में अपने हथियारों और जंगी जहाजों की तैयारियों को जांचा और हमारी फोर्स उत्तरी अरब सागर में दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रही, ताकि हमारी तरफ से चुने गए टाइम पर कराची समेत समुद्र और जमीन पर दुश्मन के चुनिंदा ठिकानों पर हमला किया जा सके.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर कायरतापूर्ण हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. इसके बावजूद पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने नहीं आई और उसने भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने हर हमले को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया है

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....