नई दिल्ली।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी मामले में धन शोधन की जांच के तहत तीन राज्यों में तलाशी अभियान शुरू किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सामने आई है। सूत्रों के अनुसार केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में करीब 24 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है। जांच के दायरे में बेंगलुरु में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी तथा त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष ए. पद्मकुमार से जुड़े परिसरों को भी शामिल किए जाने की संभावना है।
ईडी ने हाल ही में केरल पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। यह मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच केरल हाईकोर्ट की निगरानी में गठित राज्य की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा पहले से ही की जा रही है। ईडी की इस कार्रवाई से मामले में धन के लेन-देन और संभावित नेटवर्क को लेकर जांच और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
