पुट्टपर्थी।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने पुट्टपर्थी में आयोजित सत्य साई बाबा के जन्मशताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। समारोह में प्रधानमंत्री ने सत्य साई बाबा के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सत्य साई बाबा की शिक्षाएँ — सेवा, करुणा और मानव कल्याण — आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करती हैं। प्रधानमंत्री ने जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि सत्य साई संस्था देश और विश्वभर में शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
यह भी पढ़िए : आसियान देशों से संबंध मजबूत होंगे: मुख्यमंत्री
समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आध्यात्मिक प्रवचन और सेवा कार्यों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे सत्य साई सेवाभाव से जुड़े कई प्रकल्प ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में प्रभावी रूप से संचालित किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं से सत्य साई बाबा के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज सेवा को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
