उत्तराखंड ।
उत्तराखंड में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बारातियों से भरी कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बाराती कार में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन की स्थिति देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला।हादसे में घायल 5 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कुछ घायल गंभीर स्थिति में हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
