13.7 C
London
Friday, November 7, 2025
Homeराष्ट्रीयअब दिल्ली में कत्लेआम : मामूली बहस ने लिया खूनी रूप, झगड़े...

अब दिल्ली में कत्लेआम : मामूली बहस ने लिया खूनी रूप, झगड़े के बाद दो लोगों की चाकू मारकर हत्या

Published on

नई दिल्ली,

दिल्ली के आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी इलाके में शनिवार रात मामूली विवाद के बाद दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान कमल और अमज़द के रूप में हुई है. घटना शनिवार रात उस समय हुई जब कमल, अमज़द और आबिद नामक व्यक्ति सब्ज़ी मंडी स्थित एक रेड लाइट के पास खड़े थे. तभी दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और किसी मामूली बात को लेकर तीनों से बहस करने लगे.

मामूली बहस के बाद दो लोगों की हत्या
बहस जल्द ही हिंसक हो गई और उनमें से एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 56 से 60 साल के बीच बताई जा रही है, उसने अचानक चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया. घटना के बाद तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कमल और अमज़द ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि आबिद को दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

आबिद ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक ने अचानक चाकू से वार किया. पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी, नंद किशोर उर्फ थुइया (65) को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, थुइया पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जेब काटने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. घटना के बाद वह फरार होकर अपने गांव चला गया था, लेकिन पुलिस की टीमों ने उसे ढूंढ निकाला.

इत्र की दुकान से लौट रहा था कारोबारी
मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने घर लौट रहे एक कारोबारी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा निवासी राजेंद्र शुक्रवार की रात करीब 10.15 मिनट पर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अपनी इत्र की दुकान से लौट रहे थे कि तभी भैरों मंदिर के पास हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। राजेंद्र का उपचार जारी है। शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि यह हमला लूटपाट के इरादे से किया गया हो सकता है, हालांकि कोई सामान गायब नहीं हुआ।

इधर, अमन विहार में युवक की संदिग्ध मौत
दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रविवार को 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मौत संदिग्ध है, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक उनके बेटे के साथ मरपीट की गई है। युवक की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है जो टैक्सी ड्राइवर था। मृतक के परिजनों के अनुसार लोकेश की हत्या की गई है। वह अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। बहन किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान करीब दोपहर 12:30 बजे पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि लोकेश अस्पताल में भर्ती है। मृतक के भाई ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई ने किसी अरविंद का नाम बताया था, जिसने उसके साथ मारपीट की।

Latest articles

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...

बीएचईएल की हीप इकाई ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में 3 से 06...

बीएचईएल झाँसी में अंतर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल झाँसी में “अंतर इकाई बास्केटबालटूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट...

More like this

PM Kisan 21वीं किस्त: किसानों के खाते में कब आएगी ₹2,000 की रकम? जल्द करवा लें e-KYC, वरना अटक सकता है पैसा!

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत, करोड़ों किसानों...

ISRO का ‘बाहुबली’ मिशन CMS-03 लॉन्च आज! नौसेना (Indian Navy) को मिलेंगे सबसे बड़े 5 फायदे, जानें क्या होगा लाभ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज अपने इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ने...