16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराष्ट्रीयपाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किया चीनी हथियारों का इस्तेमाल, सेना ने...

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किया चीनी हथियारों का इस्तेमाल, सेना ने पहली बार लिया ड्रैगन का नाम, सबूत भी दिखाए

Published on

नई दिल्ली:

भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में चीन से मिले हथियारों का नाम लिया है। भारत ने बताया कि पाकिस्तान ने इन हथियारों का इस्तेमाल भारतीय सेना पर हमला करने के लिए किया था। डीजीएओ एयर मार्शल एके भारती ने सबके सामने पाकिस्तान और चीन की इस सांठ-गांठ के सबूत दिखाए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने चीन में बने PL-15 मिसाइल और तुर्की के बायकर YIHA III कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया। PL-15 मिसाइल को चीन की एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (AVIC) ने बनाया है। यह लंबी दूरी की मिसाइल है और 200 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक मार कर सकती है।

Trulli

भारत ने दिखाए मिसाइल टुकड़े
एयर मार्शल एके भारती, जो डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस हैं, उन्होंने मिसाइल के टुकड़ों की तस्वीरें दिखाईं। उन्होंने कहा कि आप स्क्रीन पर इसके टुकड़े देख सकते हैं। ये चीन में बनी PL-15 लंबी दूरी की मिसाइल के टुकड़े हैं, जो भारतीय सीमा पर पाए गए हैं। इसका एक हिस्सा होशियारपुर, पंजाब से मिला है। यह पहली बार है जब भारत ने खुले तौर पर चीन का नाम लिया है। इससे पहले, भारत सिर्फ तुर्की के ड्रोन का नाम ले रहा था।

PL-15 मिसाइल के मिले टुकड़े
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से इस्तेमाल किए गए कई हाई-टेक विदेशी हथियारों को न केवल रोका बल्कि जवाबी कार्रवाई में नष्ट भी किया। इनमें चीन में बनी PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल और तुर्की के बाइकर YIHA III कामिकेज ड्रोन शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, चीन और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक, आर्थिक, परमाणु और सैन्य संबंध दशकों से चले आ रहे हैं। बीजिंग, पाकिस्तान को हथियार सप्लाई कर रहा है।

तुर्की के ड्रोन का भी हुआ इस्तेमाल
पिछले हफ्ते, भारत ने सिर्फ तुर्की के ड्रोन का नाम लिया था, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान कर रहा था। लेकिन अब, भारत ने सार्वजनिक रूप से चीनी और तुर्की हथियारों का नाम लिया है। PL-15 मिसाइल को चीन की एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (AVIC) ने बनाया है। यह लंबी दूरी की मिसाइल है, जो 200 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हवा में मौजूद लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।

चीनी मिसाइल पीएल-15 की मारक क्षमता
PL-15, चीन की स्टैंडर्ड एक्टिव-रडार-गाइडेड AAM है। इसे अमेरिकी AIM-120D एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) के बराबर बनाने का लक्ष्य था। PL-15 मिसाइल का एक्सपोर्ट वर्जन, PL-15E, 145 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसे पाकिस्तान के JF-17 ब्लॉक III और J-10CE लड़ाकू विमानों में लगाया गया है। चीनी सेना की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू वर्जन की रेंज 300-500 किलोमीटर बताई जाती है।

पाकिस्तान एयरफोर्स ने जारी की तस्वीरें
26 अप्रैल को, पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) ने JF-17 विमानों की तस्वीरें जारी की थीं, जिनमें PL-15E और PL-10 मिसाइलें लगी थीं। पाकिस्तान के पास लगभग 45-50 JF-17 ब्लॉक III और 20 J-10CE विमान हैं। इस तरह, पाकिस्तान के पास लगभग 70 विमान हैं, जो PL-15E मिसाइल को ले जा सकते हैं। इस मिसाइल में इनर्शियल नेविगेशन, बेईडौ सैटेलाइट अपडेट, टू-वे डेटा लिंक और AESA रडार टर्मिनल होमिंग सिस्टम है।

इसलिए अहम माना जा रहा भारत का दावा
इसमें डुअल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर है और यह Mach 5 से अधिक की गति तक पहुंच सकती है। इसका वारहेड, जो आमतौर पर हाई-एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन होता है, 20 से 25 किलोग्राम का होता है। यह हथियार सीधे चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) से लिया गया होगा। दोनों देश मिलकर J-17 विमान बनाते हैं, जो PAF का मुख्य आधार है। भारतीय सेना का PL-15 पर बयान महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पाकिस्तान के साथ सभी सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति के दो दिन बाद आया है।

अजीत डोभाल ने की थी चीनी स्टेट काउंसलर से बात
10 मई को, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि NSA अजीत डोभाल ने चीनी स्टेट काउंसलर वांग यी से बात की। चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि अजीत डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में गंभीर नुकसान हुआ और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है। युद्ध भारत की पसंद नहीं थी और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं था। भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे।

Latest articles

15 नवंबर से टोल प्लाजा पर बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने टोल...

परिवार की जिद—हत्या का केस दर्ज हो

भोपाल।भोपाल की मॉडल खुशबू जैन की रहस्यमयी मौत के मामले ने नया मोड़ ले...

जनता के बीच भय का माहौल न बनने पाए: डीजीपी—पुलिस कमिश्नर और अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश

भोपाल।दिवाली के त्योहार के बाद आतंकी घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के...

मेट्रो का कमर्शियल रन इसी महीने होगा

भोपाल।बिहार में विधानसभा चुनाव की वजह से भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल उद्घाटन अब...

More like this

15 नवंबर से टोल प्लाजा पर बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने टोल...

Delhi Blast Case: संदिग्धों के पास थी एक और कार, पुलिस की 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट!

दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Delhi Blast Case) मामले की जाँच में एक बड़ा खुलासा...

GST घटाने का असर: हस्तशिल्प पर दिखी बड़ी राहत, पीतल की मूर्तियों और कारीगरों की बिक्री में हुआ बंपर इज़ाफा!

GST : सरकार द्वारा कुछ हस्तशिल्प उत्पादों (Handicraft Products) पर जीएसटी (GST) दरों में...