SHIVRAJ SINGH ON AI AND FARMING: हाल ही में कृषि मंत्रालय ने देश भर में विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में किसान समारोह में हिस्सा लिया. यहाँ उन्होंने उन किसानों से भी मुलाकात की और उन्हें उन्नत कृषि योजना की मदद से फसलों की उपज बढ़ाने के लिए कई बातें बताईं.
अगर आप गौर करें तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश भर में चलाए जा रहे विकसित कृषि संकल्प योजना और केंद्र में NDA सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक दर्जन से ज़्यादा गांवों का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ETV के कैमरे पर चौपाल के फुटपाथों पर खुद किसानों से बात की.
कृषि मंत्री शिवराज चौहान से विशेष बातचीत किसानों की आय कैसे बढ़ेगी
उन्होंने बताया कि हमारा विकसित कृषि संकल्प अभियान वन नेशन वन एग्रीकल्चर रेजोल्यूशन के तहत शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य हमारी खेती को उन्नत बनाना है. किसानों की लागत कम हो मुनाफा बढ़े और किसान नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा लाभ कमा सकें.
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इसके लिए हमारे वैज्ञानिक मैं खुद और हमारे राज्य के कृषि मंत्री पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. हम गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि नई तकनीकों और उन्नत तरीकों से खेती को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में VKSA कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अच्छी गुणवत्ता वाले बीज और AI का इस्तेमाल उदाहरण के साथ समझाया!
यह पूछे जाने पर कि इस अभियान के तहत आप किन ख़ास पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं क्या किसानों को कुछ बीजों की सर्वोत्तम गुणवत्ता से जुड़ी जो समस्याएँ आ रही थीं वे हल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और उनकी मेहनत को सही दिशा देना है. उदाहरण के लिए, हम हनुमंत जी के खेत में हैं जो ताड़ और पपीते की प्रगतिशील खेती करते हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, शांतरम जी जैसे किसान भी हैं जो एक एकड़ में 4 से 5 लाख रुपये कमा रहे हैं. हम ऐसी सफल कहानियों को पूरे देश में फैलाना चाहते हैं. हम फसलों की उन्नत किस्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे धान की खेती जो कम पानी में की जा सकती है. साथ ही हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ले रहे हैं ताकि खेती को और स्मार्ट बनाया जा सके.
राज्यों का सहयोग केंद्र और राज्य मिलकर करेंगे काम
इस अभियान में राज्यों का सहयोग कैसा मिल रहा है इस सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी राज्य समझते हैं कि किसानों की समृद्धि ही देश की समृद्धि है. इसलिए राज्य सरकारें केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में पूरा सहयोग कर रही हैं. हम मिलकर काम कर रहे हैं ताकि नई प्रौद्योगिकियाँ उन्नत बीज और आधुनिक संसाधन किसानों तक पहुँच सकें. यह एक सामूहिक प्रयास है जिसमें केंद्र और राज्य साथ हैं.
गन्ने की खेती में देश के कुछ किसान AI का इस्तेमाल कर खेती में उपज को काफी बढ़ा रहे हैं अब इससे किसानों को क्या फायदा मिलेगा? यह पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि AI का इस्तेमाल खेती को ज़्यादा वैज्ञानिक बनाने के लिए किया जा रहा है. उदाहरण के लिए, AI के ज़रिए हम मौसम मिट्टी की गुणवत्ता और फसलों के लिए सही समय पर सही निर्णय लेने की सटीक जानकारी ले सकते हैं. इससे किसानों को पता चलता है कि कब बुवाई करनी है कब पानी देना है और कौन सी फसल उनके क्षेत्र के लिए सबसे उपयुक्त है. यह सब लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है.
यह भी पढ़िए: Covid Cases In India:भारत में बढ़ते कोरोना मामले क्या यह एक नई लहर है
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में VKSA कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि मुझे सभी किसानों से कहना है कि वे नई प्रौद्योगिकियों को अपनाएँ. उन्नत तरीकों का इस्तेमाल करें साथ ही सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाएँ हमारा संकल्प है कि हर किसान समृद्ध हो उसे अपनी मेहनत का पूरा फल मिले.हम उनके साथ हैं और यह विकसित कृषि संकल्प अभियान उस दिशा में एक बड़ा कदम है.
उन्होंने कहा कि हम इस अभियान को और आगे बढ़ाएंगे. हम हर गांव हर किसान तक पहुंचना चाहते हैं हमारा प्रयास है कि खेती सिर्फ़ आजीविका का साधन न बने बल्कि एक समृद्ध और टिकाऊ व्यवसाय बने. इसके लिए, हम और ज़्यादा नवाचार अनुसंधान और सहयोग को बढ़ावा देंगे ताकि भारत की कृषि दुनिया में एक मॉडल बन सके.
अस्वीकरण: यहाँ दी गई जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयानों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन और उनके लाभों के संबंध में सटीक जानकारी के लिए सरकारी अधिसूचनाओं और आधिकारिक कृषि विभागों से संपर्क करें.