सोलापुर ।
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तुलजापुर में देवदर्शन के लिए जा रही एक कार ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में नवविवाहित दंपति अपने कुछ परिजनों के साथ थे और सभी तुलजापुर में दर्शन के लिए निकले थे। हादसे में नवविवाहिता भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक परिवार सोलापुर जिले की कडडगी गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। मृतक दंपति अपने रिश्तेदारों के साथ तुलजापुर जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब कार ने हाईवे पर मोड़ लेते समय सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक की टक्कर झेल ली।
