17.2 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीयघंटों जाम में फंसे, बारिश में भीगे... विश्व रेकॉर्ड बनाने के चक्कर...

घंटों जाम में फंसे, बारिश में भीगे… विश्व रेकॉर्ड बनाने के चक्कर में प्रताड़ित हुए बच्चे, NCPCR ने कहा- कार्रवाई करें

Published on

नई दिल्ली

52 हजार स्कूली बच्चों की मानव शृंखला से तिरंगा बनाकर विश्व रेकॉर्ड स्थापित करने के लिए 3 अगस्त को रिहर्सल में हुई अव्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से कार्रवाई की मांग करते हुए सात दिन के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। एनसीपीसीआर ने इस अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विडियो से पता चल रहा है कि इस प्रोग्राम में बच्चे काफी परेशान हुए हैं। दिल्ली सरकार का यह वास्तविक कार्यक्रम गुरुवार 4 अगस्त को था, जिसे सुबह-सुबह यह कहते हुए स्थगित किया गया कि बुराड़ी मैदान में पानी भर गया है। मगर कुछ टीचर्स ने बताया कि यह फैसला काफी देरी से लिया गया, कई स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच चुके थे।

पानी भरने से इवेंट भी स्थगित
4 अगस्त सुबह 5:36 बजे ट्वीट कर कहा गया, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के बच्चे आज सबसे बड़ा तिरंगा बनाने वाले थे, लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भरने के कारण यह कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। कल हमारे बच्चों ने इसका शानदार रिहर्सल भी किया था। उन्होंने रिहर्सल की फोटो भी साझा की है।

इस इवेंट की रिहर्सल 3 अगस्त को बुराड़ी मैदान में थी। टीचर्स का आरोप है कि करीब हजार बसों में इन हजारों बच्चों को बुराड़ी मैदान ले जाया गया, जिससे भयंकर जाम लगा, बच्चे घंटों जाम में फंसे। इसके बाद भारी बारिश में वे भीग गए। सुबह से घरों से निकले कई स्टूडेंट्स की रिहर्सल नहीं हो पाई, कई पहुंच ही नहीं पाए। पार्किंग की अव्यवस्था की भी शिकायतें मिलीं।

मनोज तिवारी ने भी की शिकायत
इस मामले को लेकर एनसीपीसीआर को दो शिकायतें मिलीं, जिनमें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी शामिल हैं। एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को भेजे पत्र में कहा है कि सांसद ने जानकारी दी है कि हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों को दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपील पर सबसे बड़ा तिरंगा बनाने के लिए बुराड़ी ग्राउंड में बुलाया गया। लापरवाही की वजह से बच्चे प्रताड़ित हुए। विडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे बारिश में भीगने के लिए छोड़ दिए गए, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। कार्यक्रम को बिना किसी पूर्व जानकारी के रद्द कर दिया गया। एनसीपीसीआर ने इस शिकायत और विडियो को चीफ सेक्रेटरी को भेजते हुए कार्रवाई करने को कहा है।

‘बच्चों की जान को जोखिम में डाला’
सांसद मनोज तिवारी ने एनसीपीसीआर को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री ने विश्व रेकॉर्ड बनाने और अपनी प्रसिद्धि के लिए मासूम बच्चों से ना केवल शारीरिक श्रम करवाया, बल्कि उनकी जान को जोखिम में डाला। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे कार्यक्रम को जोर-शोर से प्रचारित करने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए, लेकिन बच्चों की सुरक्षा और मौसम की परिस्थिति से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....

पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, बीएचईएल ने सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली।आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती...