16.9 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeराष्ट्रीयअगली लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाएगी, भारतीय सेना नए मिशन के...

अगली लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाएगी, भारतीय सेना नए मिशन के लिए तैयार…आर्मी की पीसी की 5 बड़ी बातें

Published on

नई दिल्ली

भारतीय सेना ने आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। सेना ने सोमवार को पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन की जानकारी दी। एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है, पाकिस्तानी सेना से नहीं। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ। ऑपरेशन सिंदूर में 7 मई को सीमा पार 9 ठिकानों को टारगेट किया गया, जिसमें 100 आतंकवादी मारे गए। इसमें पुलवामा अटैक में शामिल आतंकी भी थे। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 35-40 सैनिक मारे गए। बॉर्डर पर गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए।

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सैन्य अफसरों ने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है। उन्होंने साफ किया कि हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना के साथ नहीं है। लेकिन, अगर पाकिस्तान की सेना आतंकियों का साथ देगी, तो हम उसका जवाब देंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 7 मई की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। लेकिन, हमने उन्हें हवा में ही मार गिराया। प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकली 5 बड़ी बातें….

  1. अगली लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाएगी
    एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि हर लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाएगी। हमें दुश्मनों से आगे रहना होगा। उन्होंने कहा, “इस लड़ाई को इसी रूप में होना था। अगली लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाएगी। हर लड़ाई एक तरह से नहीं होगी। हमें बस उनसे आगे रहना है। यह अलग तरह की लड़ाई थी। कई और तरह की लड़ाई सामने आएगी और हम तैयार हैं।”
  2. हमें एक जॉब दी गई, हमने उसे पूरा किया
    एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है। पाकिस्तान अपनी कहानियां बना रहा है। हमें जो काम दिया गया था, हमने उसे पूरा किया। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है। पाकिस्तान कोशिश कर रहा है कि वो अपनी कहानियां बनाए। हमें एक जॉब दी गई, हमने उसे पूरा किया.” एयर मार्शल भारती आतंकियों के मारे जाने का सबूत देने के सवाल पर यह बात कही।
  3. भय बिन होय ना प्रीत, से कड़ा संदेश
    एयर मार्शल भारती ने कहा कि पाकिस्तान तुर्किये के ड्रोन इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई “भय बिनु होय ना प्रीत” का जिक्र किया. इसका मतलब है कि डर के बिना प्यार नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमने दिखा दिया है कि हम किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “मेरे साथी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ तुर्किये के ड्रोन इस्तेमाल किए गए । राष्ट्रकवि रामधारी की कविता है, याचना नहीं अब रण होगा, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिखाई गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस दिनकर की कविता से शुरू हुई। संदेश के सवाल पर रामचरित मानस याद दिलाऊंगा। विनय ना माने जलधि जड़, गए तीन दिन बीत…बोले राम सकोप तक भय बिन होय ना प्रीत। बाकी समझदार के लिए इशारा काफी है। तुर्किश ड्रोन हों या कहीं के भी ड्रोन हों, हमने दिखा दिया है कि किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी का सामना करने के लिए हम तैयार हैं।”
  4. भारतीय सेना नए मिशन के लिए तैयार
    एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस और सिस्टम ऑपरेशनल हैं और नए मिशन के लिए तैयार हैं। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना सर्विलांस और डिटेक्शन में लगी हुई थी। हमने खतरों को पहचाना और उन्हें तुरंत खत्म किया. उन्होंने ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी दी। हमारे पायलट रात और दिन में ऑपरेट करने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, “साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम ऑपरेशनल हैं और नए मिशन के लिए तैयार हैं। वहीं वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया, ‘नौसेना सर्विलांस, डिटेक्शन में लगी हुई थी। हमने मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स दिए। हमने उन खतरों को पहचाना, जिन्हें तुरंत न्यूट्रिलाइज्ड किया जाना था। ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी दी गई, ये एडवांस राडार के जरिए दी गई। हमारे पायलट रात और दिन में ऑपरेट करने के लिए तैयार थे।”
  5. आकाश सिस्टम से भी हमलों का जवाब दिया
    एयर मार्शल ए.के. भारती ने भारतीय वायुसेना की क्षमताओं के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हमारे सिस्टम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आकाश मिसाइल सिस्टम की भी तारीफ की। यह भारत में ही बना एयर डिफेंस सिस्टम है. एयर मार्शल भारती ने कहा, “आकाश सिस्टम ने बहुत अच्छा काम किया है.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने पिछले दस सालों में बजट और नीतियों के माध्यम से वायुसेना को बहुत मदद की है। इसी वजह से आज हम एक मजबूत AD (एयर डिफेंस) सिस्टम बना पाए हैं. उन्होंने कहा, “आकाश सिस्टम से भी हमलों का जवाब दिया। एयर मार्शल ए.के. भारती ने भारतीय वायुसेना की क्षमताओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हमारे आजमाए हुए सिस्टम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आकाश मिसाइल सिस्टम की भी तारीफ की। यह भारत में ही बना एयर डिफेंस सिस्टम है। एयर मार्शल भारती ने कहा, आकाश सिस्टम ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने पिछले दस सालों में बजट और नीतियों के माध्यम से वायुसेना को बहुत मदद की है। इसी वजह से आज हम एक मजबूत AD (एयर डिफेंस) सिस्टम बना पाए हैं।”

Latest articles

भारतीय त्योहारों की बात ही निराली है, हमारे उत्सव हमारी संस्कृति के जीवंत उत्सव होते हैं: राज्य मंत्री श्रीमती गौर 

भारतीय त्योहारों की बात ही निराली है, हमारे उत्सव हमारी संस्कृति के जीवंत उत्सव...

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन— शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपालभोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर...

More like this

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर हो रहा है विरोध?

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर...

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...