16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराष्ट्रीयकार के पहिए में फंसी युवती को घसीटने वाले कौन हैं पांचों...

कार के पहिए में फंसी युवती को घसीटने वाले कौन हैं पांचों आरोपी, जानें सबकुछ

Published on

नई दिल्ली

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में तेज रफ्तार कार सवारों ने युवती की बेरहमी से जान ले ली। 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को कार सवारों ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद युवती कार के पहियों में फंस गईं। कार सवार युवती को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान युवती इतनी बुरी तरह से जख्मी हो गई कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना के बाद पुलिस को महिला का शरीर नग्न अवस्था में मिला। उसकी स्कूटी घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर मिली। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को पांचों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करेगी। जानते हैं कि आखिर इस केस में गिरफ्तार 5 आरोपियों कौन-कौन हैं

Trulli

1. बीजेपी नेता है मनोज मित्तल?
मनोज मित्तल की उम्र 27 साल है। मनोज मित्तल की सुलतान पुरी में राशन डीलर का काम करता है। घटना के वक्त मनोज भी कार में मौजूद था। मनोज को बीजेपी नेता बताया जा रहा है। इलाके में मनोज मित्तल को मंगोलपुरी के वार्ड 42 का बीजेपी सह संयोजक बनाए जाने पर धन्यवाद जताने वाले पोस्टर भी लगे हैं। मनोज मित्तल को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेता होने की वजह से पुलिस ने हल्का केस दर्ज किया है।

2. दीपक खन्ना
26 वर्षीय दीपक खन्ना ही हादसे के समय कार को चला रहा है। दीपक पेशे से भी गाड़ी चलाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार दीपक ग्रामीण सेवा में ड्राइवर है।

3. अमित खन्ना
इस केस में अमित खन्ना भी आरोपी है। अमित की उम्र 25 साल है। वह डेबिट क्रेडिट बनाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार अमित एसबीआई कार्ड, के उत्तर नगर ब्रांच में काम करता है।

4. मिथुन
मामले में आरोपी मिथुन पेशे से हेयर ड्रेसर है। मिथुन पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है। मिथुन की उम्र 26 साल है।

5. कृष्ण
मामले में पांचवे आरोपी की पहचान कृष्ण के रूप में हुई है। 27 वर्षीय कृष्ण कनॉट प्लेस स्थित स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

15 नवंबर से टोल प्लाजा पर बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने टोल...

Delhi Blast Case: संदिग्धों के पास थी एक और कार, पुलिस की 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट!

दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Delhi Blast Case) मामले की जाँच में एक बड़ा खुलासा...

GST घटाने का असर: हस्तशिल्प पर दिखी बड़ी राहत, पीतल की मूर्तियों और कारीगरों की बिक्री में हुआ बंपर इज़ाफा!

GST : सरकार द्वारा कुछ हस्तशिल्प उत्पादों (Handicraft Products) पर जीएसटी (GST) दरों में...