मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद हैं. इस बार लुटेरों ने किसी आम आदमी को नहीं, बल्कि सीधे राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर को निशाना बनाया है. इंदौर में पीसीसी चीफ पटवारी के घर और दफ्तर पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की कोशिश की है. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
यह वारदात शुक्रवार देर रात की है. घर और दफ्तर की तलाशी लेने के बाद पांचों बदमाश कई घंटों तक इलाके में घूमते रहे. कैमरे में देखा गया है कि इस दौरान बदमाश आस-पास के घरों में भी घुसते नजर आए हैं. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
घर में कोई नहीं था मौजूद
पांचों चोरों ने घर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. घर भी खाली था. जीतू पटवारी समेत परिवार के सभी सदस्य इंदौर के पास राऊ में स्थित घर पर थे. जीतू पटवारी राऊ विधानसभा से विधायक हैं. वह अपने परिवार के साथ उसी घर में रहते हैं. वह अपने इंदौर वाले घर पर कभी-कभी आते हैं. काफी कोशिशों के बाद भी बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.
चोरी से पहले बंद की गई थी बिजली
चोरों ने पटवारी के घर में घुसने से पहले चोरी की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी. राजेंद्र नगर के बीजलपुर इलाके में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसने से पहले बदमाशों ने घर की बिजली तक बंद कर दी थी, ताकि घर की तलाशी लेना आसान हो. हालांकि, चोरों की सभी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं.
यह भी पढ़िए: MP के किसानों को सीएम यादव की सौगात: ₹20 करोड़ की बाढ़ राहत राशि वितरित, 17,500 किसानों को मिला सीधा लाभ
हाल ही में पटवारी पर हुआ था हमला
31 अगस्त को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बदमाशों ने हमला किया था. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. यह हमला जीतू पटवारी पर उनके रतलाम प्रवास के दौरान हुआ था. जीतू पटवारी का आरोप है कि नशे के खिलाफ बोलने पर बदमाशों ने उन पर हमला किया था.