नई दिल्ली।
वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर सोमवार को विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव सहित कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन्हें संसद मार्ग थाने ले जाया गया और लगभग दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया।
हिरासत से रिहा होने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “यह संविधान बचाने की लड़ाई है। यह व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए।” वहीं प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार “डरी हुई और कायर” है।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
मार्च के दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन रोके जाने पर वे जमीन पर बैठ गए। प्रियंका, डिंपल समेत अन्य सांसद ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाते रहे।प्रदर्शन के बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद मिताली बाग और महुआ मोइत्रा की तबीयत बिगड़ गई। मिताली बाग बेहोश हो गईं, जिन्हें राहुल गांधी और अन्य सांसदों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।