8 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeराजनीति'अमित शाह से इस्तीफा लें प्रधानमंत्री', संजय राउत की सीधी डिमांड, इंदिरा...

‘अमित शाह से इस्तीफा लें प्रधानमंत्री’, संजय राउत की सीधी डिमांड, इंदिरा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री का दिया हवाला

Published on

मुंबई:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस घटना से पूरे देश में दुख और गुस्सा है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की है। राउत ने कहा कि कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय और सेना की है। इसलिए अगर कार्रवाई करनी है तो प्रधानमंत्री को गृह मंत्रालय पर करनी चाहिए।

अमित शाह का इस्तीफा मांगा
संजय राउत ने कहा कि सरकार की गलतियों का समर्थन नहीं किया जाएगा। सरकार बार-बार गलतियां कर रही है, यह नहीं चलेगा। उन्होंने अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी जगह उनका कोई मंत्री होता तो वे भी इस्तीफा मांगते। राउत ने कहा कि विपक्ष का काम ही सवाल उठाना है, इसमें गलत क्या है? उन्होंने सर्वदलीय बैठक को बेकार बताते हुए कहा कि कश्मीर पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। राउत ने आरोप लगाया कि सरकार कश्मीर और मणिपुर पर बात नहीं करना चाहती।

विशेष सत्र बुलाया जाए
संजय राउत ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सिर्फ ताली बजाने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि विशेष सत्र बुलाया जाए और दो दिन कश्मीर पर चर्चा हो। उन्होंने कहा कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले गृह मंत्रालय पर कार्रवाई होनी चाहिए। राउत ने कहा कि 27 लोग सरकार की लापरवाही के शिकार हुए हैं। उन्होंने इसे सरकार की ओर से नरबलि बताया। उनके अनुसार, सरकार की लापरवाही के कारण इतने लोगों की जान गई।

पुलवामा हमले का जिक्र
राउत ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय हमला क्यों नहीं किया गया? उन्होंने सवाल उठाया कि पुलवामा में 40 जवान मारे गए, उन्हें किसने मारा? राउत ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मलिक ने बार-बार कहा था कि जवानों को सड़क मार्ग से न ले जाया जाए। राउत ने कहा कि अगर कोई कहे कि सरकार जवानों को राजनीतिक फायदे के लिए मरवाना चाहती थी, तो उसे देशद्रोही कहा जाएगा।

सर्जिकल स्ट्राइक पर तंज
संजय राउत ने सर्जिकल स्ट्राइक पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो गली-गली में सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। उन्होंने कहा कि वे 50 सालों से विरोधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं। राउत ने कहा कि हमला इंदिरा गांधी ने किया था और हमला लाल बहादुर शास्त्री ने किया था। हम इसे हमला कहते हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में शामिल न होकर पूर्व नियोजित कार्यक्रम को रद्द नहीं किया। वह बिहार में एक चुनाव प्रचार बैठक में गए थे। राहुल गांधी ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया। राउत ने यह भी कहा है कि जो लोग अमेरिका से आकर कश्मीर गए हैं, उन्हें अपने कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए या चुप रहना चाहिए।

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन- अत्याधुनिक उपकरण-हथियारों और युद्ध करने...