6.8 C
London
Tuesday, December 23, 2025
Homeराजनीति'अमित शाह से इस्तीफा लें प्रधानमंत्री', संजय राउत की सीधी डिमांड, इंदिरा...

‘अमित शाह से इस्तीफा लें प्रधानमंत्री’, संजय राउत की सीधी डिमांड, इंदिरा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री का दिया हवाला

Published on

मुंबई:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस घटना से पूरे देश में दुख और गुस्सा है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की है। राउत ने कहा कि कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय और सेना की है। इसलिए अगर कार्रवाई करनी है तो प्रधानमंत्री को गृह मंत्रालय पर करनी चाहिए।

अमित शाह का इस्तीफा मांगा
संजय राउत ने कहा कि सरकार की गलतियों का समर्थन नहीं किया जाएगा। सरकार बार-बार गलतियां कर रही है, यह नहीं चलेगा। उन्होंने अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी जगह उनका कोई मंत्री होता तो वे भी इस्तीफा मांगते। राउत ने कहा कि विपक्ष का काम ही सवाल उठाना है, इसमें गलत क्या है? उन्होंने सर्वदलीय बैठक को बेकार बताते हुए कहा कि कश्मीर पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। राउत ने आरोप लगाया कि सरकार कश्मीर और मणिपुर पर बात नहीं करना चाहती।

विशेष सत्र बुलाया जाए
संजय राउत ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सिर्फ ताली बजाने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि विशेष सत्र बुलाया जाए और दो दिन कश्मीर पर चर्चा हो। उन्होंने कहा कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले गृह मंत्रालय पर कार्रवाई होनी चाहिए। राउत ने कहा कि 27 लोग सरकार की लापरवाही के शिकार हुए हैं। उन्होंने इसे सरकार की ओर से नरबलि बताया। उनके अनुसार, सरकार की लापरवाही के कारण इतने लोगों की जान गई।

पुलवामा हमले का जिक्र
राउत ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय हमला क्यों नहीं किया गया? उन्होंने सवाल उठाया कि पुलवामा में 40 जवान मारे गए, उन्हें किसने मारा? राउत ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मलिक ने बार-बार कहा था कि जवानों को सड़क मार्ग से न ले जाया जाए। राउत ने कहा कि अगर कोई कहे कि सरकार जवानों को राजनीतिक फायदे के लिए मरवाना चाहती थी, तो उसे देशद्रोही कहा जाएगा।

सर्जिकल स्ट्राइक पर तंज
संजय राउत ने सर्जिकल स्ट्राइक पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो गली-गली में सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। उन्होंने कहा कि वे 50 सालों से विरोधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं। राउत ने कहा कि हमला इंदिरा गांधी ने किया था और हमला लाल बहादुर शास्त्री ने किया था। हम इसे हमला कहते हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में शामिल न होकर पूर्व नियोजित कार्यक्रम को रद्द नहीं किया। वह बिहार में एक चुनाव प्रचार बैठक में गए थे। राहुल गांधी ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया। राउत ने यह भी कहा है कि जो लोग अमेरिका से आकर कश्मीर गए हैं, उन्हें अपने कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए या चुप रहना चाहिए।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...