गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) का नाम सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री बनाए जाने की प्रबल अटकलें हैं. रिवाबा जडेजा युवा और महिला नेतृत्व के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं.
आइए जानते हैं कि कौन हैं रिवाबा जडेजा और उनकी राजनीतिक यात्रा कैसी रही है.
1. रिवाबा जडेजा का व्यक्तिगत परिचय
रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को गुजरात के राजकोट में हुआ था.उनका जन्म का नाम रिवासिंह हरदेवसिंह सोलंकी था.
- पति: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा.
- विवाह: दोनों का विवाह 17 अप्रैल 2016 को हुआ था.
- शिक्षा: उन्होंने राजकोट के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
2. राजनीतिक करियर और बीजेपी से जुड़ाव
रिवाबा जडेजा ने साल 2019 में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की थी.5 बीजेपी में शामिल होने से पहले, वह राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी रह चुकी थीं.
- विधायक: वह जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में गुजरात विधानसभा की सदस्य (MLA) हैं.
- चुनाव जीत: उन्होंने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा और 88,110 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी.
3. मंत्री बनने की अटकलों की वजह
रिवाबा जडेजा को मंत्री पद दिए जाने की अटकलें कई कारणों से हैं:
- युवा और महिला चेहरा: वह गुजरात में युवा और महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने की पार्टी की रणनीति में फिट बैठती हैं.
- सौराष्ट्र क्षेत्र का प्रतिनिधित्व: जामनगर सौराष्ट्र क्षेत्र में आता है, जहाँ बीजेपी इस बार मजबूत पकड़ बनाना चाहती है. रिवाबा को मंत्री बनाकर इस क्षेत्र को साधने का प्रयास हो सकता है.
- लोकप्रियता: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी होने के कारण उन्हें एक व्यापक पहचान और लोकप्रियता मिली हुई है
4. समाज सेवा में भी सक्रिय
राजनीति के अलावा, रिवाबा जडेजा समाज सेवा में भी सक्रिय हैं. उन्होंने महिलाओं की मदद करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट नाम का एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) भी शुरू किया है.