7 C
London
Sunday, January 25, 2026
Homeराजनीतिएमसीडी चुनाव में कौन जीतेगा, BJP या AAP? सर्वे का नतीजा देखिए

एमसीडी चुनाव में कौन जीतेगा, BJP या AAP? सर्वे का नतीजा देखिए

Published on

नई दिल्‍ली

दिल्‍ली नगर निगम (MCD) चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है। तारीख का ऐलान होते ही सभी दल चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गए हैं। ओपिनियन पोल्‍स में एमसीडी चुनाव के नतीजों का अनुमान लगना भी शुरू हो गया है। एबीपी-सी वोटर का ओपिनियन पोल MCD में सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि पार्टी को बहुमत बरकरार रखने में मशक्‍कत करनी पड़ सकती है। उसे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) से कड़ी टक्‍कर मिलने के आसार हैं। ABP-CVoter के MCD Election 2022 Opinion Poll के अनुसार, 250 वार्डों वाली एमसीडी में बीजेपी 118-138 सीटें जीत सकती है। AAP को 104-124 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस का खस्‍ताहाल प्रदर्शन जारी रहने का अंदाज लगाते हुए सर्वे बताता है कि उसे 4 से 12 वार्ड में जीत मिल सकती है। अन्‍य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं।

बीजेपी और ‘आप’ ने लॉन्‍च किया इलेक्शन कैंपेन
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने एमसीडी इलेक्शन के लिए बीजेपी का गाना कम्पोज किया है। उन्‍होंने इसे खुद गाया है। इसके लिरिक्स भी मनोज तिवारी के हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सोमवार दोपहर एमसीडी चुनाव को लेकर कैंपेन लॉन्च किया। एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सुबह ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी शासित एमसीडी ने 15 सालों में दिल्ली को तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ दिए, पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा बना दिया।

पहले वाले तेवरों के साथ होंगे एमसीडी चुनाव
राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को कराने की घोषणा की है। 7 नवंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुई और इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर तय की गई है। काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी। 4 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।

55,000 ईवीएम का होगा इस्तेमाल
इस बार चुनाव 250 वॉर्डों में होगा। चुनाव के लिए मॉडल-2 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। करीब 55,000 से अधिक ईवीएम एमसीडी चुनाव में इस्तेमाल होंगे। सभी ईवीएम का परीक्षण करा लिया गया है। इस चुनाव में दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा 1 जनवरी, 2022 को जारी वोटर लिस्ट के अनुसार ही वोटरों की संख्या तय की गई है। जिसमें कुल वोटरों की संख्या 1,46,73,847 है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि जिनके बाद में वोटर आईडी कार्ड बने हैं, वह वोट नहीं डाल सकते। नॉमिनेशन से पहले तक जितने वोटर कार्ड बने है, वे भी वोट दे सकते हैं।

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this

भाजपा को मिला नया  राष्ट्रीय अध्यक्ष, नितिन नवीन ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव के तहत नितिन नवीन ने आधिकारिक...

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...