18.6 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeखेलरोहित के बाद अब कोहली से मीटिंग करेंगे सिलेक्टर्स, करियर पर साफ-साफ...

रोहित के बाद अब कोहली से मीटिंग करेंगे सिलेक्टर्स, करियर पर साफ-साफ जवाब चाहता है BCCI

Published on

नई दिल्ली

रोहित शर्मा शायद अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल के अंत में मेलबर्न में खेल चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनडे फॉर्मेट में इस दिग्गज की जगह बरकरार रहती है? क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम के साथ रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को बता दिया है कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही करेंगे।

BCCI के प्लान से बाहर हुए रोहित
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने विराट कोहली से उनके टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे। रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया, लेकिन नए साल में भी कोहली का फॉर्म नहीं बदला। खराब फॉर्म और तकनीकी कमजोरियों से जूझ रहे विराट एकबार फिर ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर आसानी से अपना विकेट फेंक दिया। वह 69 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली को क्यों मिल रहे मौके?
लगातार खराब खेल रहे कोहली को टीम में बनाए रखने का कारण समझ में नहीं आया। कोहली के पास टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अब बस एक पारी बची है। अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाए तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17.57 की औसत से रन बनाए हैं। कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया।

सिडनी टेस्ट में बैकफुट पर भारत
पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन बनाए थे। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (दो) को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 185 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 20 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क ने 18 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this