20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
HomeखेलGT vs LSG: अहमदाबाद में मिचेल मार्श की सुनामी, गुजरात के खिलाफ...

GT vs LSG: अहमदाबाद में मिचेल मार्श की सुनामी, गुजरात के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

Published on

नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 के 64वें मैच में गुजरात के खिलाफ मिचेल मार्श ने तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी। लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 56 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए। आईपीएल में मिचेल मार्श का यह पहला शतक भी है। गुजरात के खिलाफ एडेन मार्करम के साथ मिचेल मार्श के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। इस दौरान उन्होंने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक के बाद मार्श ने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 24 गेंद का सामना किया।

इस दौरान उन्होंने टी20 के धाकड़ गेंदबाज राशिद के की भी धज्जियां उड़ाई। गुजरात के लिए पारी का 12वां ओवर करने राशिद खान के खिलाफ मिचेल ने लगातार पांच गेंद पर बाउंड्री लगाया। उनके इस ओवर में मार्श ने कुल 25 रन बनाए, जिसमें तीन चौके, दो छक्के और एक सिंगल रहा। राशिद खान के खिलाफ इससे पहले शायद ही किसी बल्लेबाज ने इस तरह की धुआंधार पारी खेली थी।

लखनऊ के लिए मार्श ने किया था पारी का आगाज
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, शुभमन गिल का यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि, मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह मिचेल मार्श के साथ मार्करम ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

शतक पूरा करने के बाद लखनऊ के लिए मिचेल मार्श की पारी 117 रन पर समाप्त हुई। मिचेल मार्श ने अपनी इस पारी में 64 गेंद का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। मिचेल मार्श अरशद खान की गेंद पर रदरफोर्ड के हाथों कैच आउट हुए। मिचेल मार्श की इस दमदार पारी दम पर भी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this