ICC T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बिगुल बज चुका है। दुनिया भर की टीमें इस महाकुंभ के लिए कमर कस चुकी हैं, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। सूर्यकुमार यादव की ‘यंग ब्रिगेड’ अपने खिताब को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो इस टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों के लिए काल साबित हो सकता है। शास्त्री के मुताबिक, यह खिलाड़ी सूर्या की सेना का वो ‘ब्रह्मास्त्र’ है, जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट देगा।
जब रवि शास्त्री से पूछा गया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी कौन होगा, तो उन्होंने बिना पलक झपकाए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम लिया। शास्त्री का मानना है कि अभिषेक इस समय जिस लय में हैं, उन्हें रोकना नामुमकिन है। पूर्व कोच ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि अभिषेक शर्मा ही वो ‘X-Factor’ हैं जिसकी भारत को तलाश थी।” शास्त्री ने यह भी साफ कर दिया कि अभिषेक की निडर बल्लेबाजी ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट लिखेगी।
कीवी गेंदबाजों की ‘धुलाई’ देख दंग रह गई दुनिया
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 में जो गदर मचाया, उसने शास्त्री के दावे पर मुहर लगा दी है। अभिषेक ने महज 35 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी इस ‘विस्फोटक’ बैटिंग की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से करारी शिकस्त दी। अभिषेक ने मैच को कीवी टीम के जबड़े से इतनी तेजी से छीना कि मेहमान टीम को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
ओपनिंग में ‘गर्दा’ उड़ाने को तैयार है दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज
रवि शास्त्री ने एक बहुत गहरी बात कही, “अगर टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा उड़ान भरेंगे, तो समझो टीम इंडिया भी उड़ान भरेगी।” बता दें कि अभिषेक इस समय दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं। शास्त्री का मानना है कि जब आपका ओपनर पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना देता है, तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों का काम आसान हो जाता है। अभिषेक का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है और घरेलू मैदानों पर उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा।
मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की है अद्भुत क्षमता
अभिषेक की सबसे बड़ी ताकत उनकी ‘रेंज’ है। वे मैदान के किसी भी कोने में छक्का जड़ने का दम रखते हैं। शास्त्री ने कहा कि नागपुर में उन्होंने कीवी टीम को सेटल होने का एक भी मौका नहीं दिया। चूंकि वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है, ऐसे में अभिषेक को होम क्राउड का जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा। शास्त्री के अनुसार, “जब स्टैंड्स से ‘अभिषेक-अभिषेक’ का शोर गूंजेगा, तो उनकी बल्लेबाजी में और भी ज्यादा धार देखने को मिलेगी।” उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे आलोचनाओं को पॉजिटिव तरीके से लें और मैदान पर अपना जवाब बल्ले से दें।
अभिषेक और सूर्या की जोड़ी मचाएगी तबाही
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा की रफ़्तार और सूर्या की कप्तानी भारत को एक बार फिर विश्व विजेता बनाएगी। टीम इंडिया के पास इस समय युवाओं का ऐसा पूल है जो निडर होकर क्रिकेट खेलता है। रवि शास्त्री का अभिषेक को ‘X-Factor’ बताना इस बात का संकेत है कि टीम मैनेजमेंट और दिग्गजों को इस युवा खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है। अब देखना होगा कि अभिषेक वर्ल्ड कप की बड़ी स्टेज पर कैसा ‘कोहराम’ मचाते हैं।
