9.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
HomeखेलIPL Mini Auction 2026: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 धांसू खिलाड़ी,...

IPL Mini Auction 2026: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 धांसू खिलाड़ी, जिन पर हर फ़्रेंचाइज़ी की होगी गहरी नज़र!

Published on

IPL Mini Auction 2026: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) भारतीय क्रिकेटरों के लिए IPL टीमों का ध्यान खींचने का एक अहम मंच बन चुकी है, और 2025-26 का सीज़न भी इससे अलग नहीं रहा। 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होने वाले IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले, सभी फ़्रेंचाइज़ी घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर ख़ास नज़र रख रही हैं। यहाँ उन पाँच शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है, जो अपनी धाकड़ परफॉरमेंस से ऑक्शन में ऊंची बोली हासिल कर सकते हैं।

सरफ़राज़ ख़ान (मुंबई)

मुंबई के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने T20 कौशल का ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में असम के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 47 गेंदों में अजेय 100 रन बनाए, वह भी 212.76 के स्ट्राइक रेट से। हरियाणा के ख़िलाफ़ भी उन्होंने 256 के स्ट्राइक रेट से 64 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनका पिछला IPL रिकॉर्ड भले ही सामान्य रहा हो, लेकिन वर्तमान फ़ॉर्म ने कई फ़्रेंचाइज़ियों का ध्यान खींच लिया है।

केएम आसिफ़ (केरल) ☄️

केरल के तेज़ गेंदबाज़ केएम आसिफ़ इस सीज़न में एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। इस अनुभवी दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने छह मैचों में 15 विकेट झटके और सिर्फ़ 6.73 की इकॉनमी बनाए रखी। डेथ ओवर्स सहित सभी चरणों में उनकी निरंतरता सराहनीय है। पिछले साल अनसोल्ड रहने के बावजूद, उनकी यह परफॉरमेंस उन्हें भरोसेमंद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की तलाश वाली टीमों की नज़र में ला सकती है।

पृथ्वी राज यार्रा (आंध्र प्रदेश)

आंध्र प्रदेश के पृथ्वी राज यार्रा ने भी IPL में अपनी दावेदारी मज़बूती से पेश की है। भारतीय क्रिकेट में दुर्लभ माने जाने वाले इस बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने आठ मैचों में 11 विकेट लिए और अपनी चतुर विविधताओं (Clever Variations) से बल्लेबाज़ों को बांधे रखा। 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ संक्षिप्त IPL अनुभव के बाद, उनके सुधरे हुए कौशल ने उनका मूल्य बढ़ा दिया है।

मोहम्मद शरफ़ुद्दीन (केरल)

केरल के ऑलराउंडर मोहम्मद शरफ़ुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से अपनी योग्यता साबित की है। उनकी तेज़ गति से रन बनाने और किफ़ायती गेंदबाज़ी करने की क्षमता उन्हें एक ज़बरदस्त ऑलराउंडर बनाती है, जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विशेष रूप से मूल्यवान हो सकते हैं।

Read Also: गोविंदपुरा विधायक कार्यालय में निःशुल्क कंबल वितरण— मंत्री कृष्णा गौर के करकमलों से 300 जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

सादेक हुसैन (असम)

असम के सादेक हुसैन एक एक्स-फैक्टर गेंदबाज़ के रूप में सामने आए हैं। अपने अद्वितीय राउंड-आर्म एक्शन और घातक यॉर्कर्स तथा स्लोअर डिलीवरी के साथ, इस मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ने कम मौकों में भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने पहले ही IPL ट्रायल में भाग लिया है और केरल के ख़िलाफ़ 3.4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this