13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeखेलक्या वीरेंद्र सहवाग का उनकी वाइफ से होने वाला है तलाक? सोशल...

क्या वीरेंद्र सहवाग का उनकी वाइफ से होने वाला है तलाक? सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Published on

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग अपनी शादी के 20 साल बाद पत्नी आरती अहलावत से अलग होने वाले हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कुछ महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से भी सहवाग और आरती ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। सहवाग और आरती की शादी साल 2004 में धूम-धाम से हुई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद अलग होने की बात तेजी से वायरल हो रही है।

Trulli

दरअसल वीरेंद्र सहवाग और उनकी वाइफ के बीच रिश्ते की खटास को लेकर तब बातें सामने आई जब सहवाग ने दिवाली के समय अकेले पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इस फोटो में सहवाग के दोनों बेटे और सिर्फ उनकी मां थी। उनकी पत्नी तस्वीर में कहीं दिखाई नहीं दी थीं। इसके बाद से भी सोशल मीडिया पर किसी तरह की सहवाग और उनकी वाइफ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया, जिसके कारण की अब उनके तलाक की खबरें वायरल हो रही है।

दो बच्चों के माता-पिता हैं सहवाग और आरती
सिर्फ इतना ही नहीं, वीरेंद्र सहवाग दो सप्ताह पहले विश्व नागायक्षी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। यहां भी उनके साथ उनकी वाइफ नहीं थी। ऐसे में अब वीरेंद्र सहवाग की तरफ जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है मीडिया में उनके रिलेशनशिप को लेकर खबर निश्चित रूप से चलती रहेगी बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और आरती के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम आर्यवीर सहवाग है जिनका जन्म 2007 में हुआ था। वहीं छोटे बेटे का नाम वेदांत हैं। वेदांत का जन्म 2010 में हुआ था। ये दोनों अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेटर बने और दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का यह धुरंधर खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सहवाग इस खेल के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में दिखते रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट ही रखा। ऐसे में अब जब तक सहवाग या फिर आरती की तरफ से कोई बयान नहीं आ जाता तलाक की खबर की ये अफवाह चलती रहेगी।

Latest articles

Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में मुंगेर जिले की बहुचर्चित तारापुर...

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

More like this