26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeखेलकेएल राहुल की मेहनत बेकार… साई सुदर्शन के शतक से जीती गुजरात,...

केएल राहुल की मेहनत बेकार… साई सुदर्शन के शतक से जीती गुजरात, तीन टीमों की प्लेऑफ में एंट्री

Published on

नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 में एक साथ तीन टीमों की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है। सीजन के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली। इस जीत ने शुभमन गिल की गुजरात को 18 पॉइंट के साथ प्लेऑफ में पहुंचा दिया। इसके साथ ही 17-17 पॉइंट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए। गुजरात ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। साई सुदर्शन ने 108 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान गिल के बल्ले से 93 रन निकले।

गुजरात का विकेट ही नहीं गिरा
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए। पहले ही ओवर में साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अपने इरादे साफ कर दिए। 61 गेंदों की अपनी पारी में साई सुदर्शन ने 12 चौके और 4 छक्के मारे। वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 53 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के निकले। इस जीत ने गुजरात को 18 पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर भी पहुंचा दिया है। अब प्लेऑफ में जाने के लिए तीन टीमों को बीच एक स्थान के लिए टक्कर है। इसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।

केएल राहुल का शतक बेकार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शतक ठोका। राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके दिल्ली को धीमी शुरुआत से उबारा और टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी। टाइटंस की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाया।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही। राहुल ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दो चौके मारे लेकिन फाफ डु प्लेसी 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद चौथे ओवर में अरशद खान की गेंद को मिड ऑन पर सिराज के हाथों में खेल गए। चार ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 19 रन था। राहुल ने अगले ओवर में सिराज पर दो और चौके मारे और फिर कागिसो रबाडा का स्वागत दो छक्कों और एक चौके से करते हुए पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया।

राहुल और पोरेल ने 90 रन जोड़े
अभिषेक पोरेल ने धीमी शुरुआत के बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर छक्का मारा। राहुल ने राशिद खान पर चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पोरेल और राहुल ने इसके बाद रबाडा पर छक्के जड़े। राहुल ने साई किशोर की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। पोरेल ने इसी ओवर में सीधा छक्का भी जड़ा लेकिन अगली गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा। राहुल और पोरेल ने 90 रन जोड़े।

किशोर ने 71 रन के स्कोर पर राहुल का अपनी ही गेंद पर कैच टपकाया। राहुल ने अगली दो गेंद पर भी चौके मारे। अक्षर ने 16वें ओवर में किशोर पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। वह हालांकि अगले ओवर में प्रसिद्ध की गेंद को थर्ड मैन पर किशोर के हाथों में खेल गए। राहुल ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध पर छक्के और चौके के साथ 60 गेंद में शतक पूरा किया। राहुल ने अंतिम ओवर में सिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन*) ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।

Latest articles

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

बीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान,विश्व...

More like this

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...