अहमदाबाद
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स की टीम से है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच में जैसे ही टॉस हुआ तो तुरंत बारिश विलेन बनकर आ गई। यह मैच कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन बाद में इसे बारिश से बचाने के लिए अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे में अब कोलकाता के क्रिकेट फैंस बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि
कोलकता के फैंस को झटका
बारिश के डर से मैच को अहमदाबाद में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया था। कोलकाता की टीम केकेआर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसलिए, फैंस के लिए यह दोहरा झटका था। वे अब आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। इन टीमों ने प्ले-ऑफ में जगह पहले ही बना थी। पिछले साल केकेआर ने आईपीएल जीता था।
इसलिए, ईडन गार्डन्स को फाइनल और क्वालिफायर 2 की मेजबानी मिली थी। इस साल ईडन गार्डन्स में फैंस का अनुभव अच्छा नहीं रहा। केकेआर अपने सात मैचों में से चार हार गई और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। फिर भी, आईपीएल प्रेमी दो बड़े मैचों का इंतजार कर रहे थे। वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहते थे।
फैंस ने खड़े किए सवाल
अहमदाबाद में बारिश देखकर कोलकाता के फैंस बीसीसीआई के फैसले का मजाक बना रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आज कोलकाता में मौसम साफ है और वहां बारिश का चांस बेहद कम है। ऐसे में आज का क्वालिफायर वहां बिना किसी रुकावट के हो सकता था। लेकिन बारिश के डर के चलते ही फैसला लिया गया था कि मैच अहमदाबाद में होगा, हालांकि ऐसा नहीं है।