17.1 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeखेलअंतिम नंबर की सीएसके ने टेबल टॉपर को रौंदा, 83 रन से...

अंतिम नंबर की सीएसके ने टेबल टॉपर को रौंदा, 83 रन से हराकर गुजरात टाइटंस को किया एक्सपोज

Published on

नई दिल्ली

डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी फिफ्टी के बाद गेंदबाजों के कमाल से चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हरा दिया। इस तरह पांच बार की सीएसके की टीम ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अपने अभियान अंत किया। वहीं गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में 20 अंक हासिल कर पहले स्थान को सुनिश्चित करने से चूक गई है। गुजरात की टीम ने इस सीजन में 14 मैचों में 9 में जीत हासिल 18 अंक हासिल किए हैं। वहीं सीएसके की 18वें सीजन में यह सिर्फ चौथी जीत थी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 47 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह सीएसके ने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

नहीं चला शुभमन गिल और सुदर्शन का जादू
आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन सीएसके के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर सके। सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, सुदर्शन ने जरूर 28 गेंद में 41 रनों की पारी खेलकर कुछ देर के लिए उम्मीद जगाई थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने उन्हें आउट गुजरात को पूरी तरह मैच से दूर कर दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने बिना कोई सिक्स लगाए 6 चौके लगाए। शुभमन के आउट होने के बाद टॉप ऑर्डर में जोस बटलर 5 रन ही बना पाए जबकि शेफरन रदरफोर्ड तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह एक बार फिर टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम एक्सपोज हो गई।

इसके बाद टीम के लिए शाहरुख ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट खेले गए, लेकिन रविंद्र जडेजा की फिरकी में वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद का जलवा रहा। खास तौर से जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़कर रख दी।

चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग रही दमदार
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शानदार रही। ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की और उन्हें डेवोन कॉन्वे को भी अच्छा साथ मिला। कॉनवे ने 35 गेंद में 52 रन और ब्रेविस ने 23 गेंद में अर्धशतक जड़े। सीएसके लिए आयुष म्हात्रे 17 गेंद में 34 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा उर्विल पटेल ने भी 19 गेंद में 37 रन कूट दिए। चेन्नई की टीम ने 3.4 ओवर में 44 रन बनाकर शानदार शुरुआत की जो म्हात्रे के तेज गेंदबाज अरशद खान के ओवर में बनाए गए 28 रन से ही संभव हो सका। म्हात्रे ने दूसरे ओवर में अरशद के ओवर में 2, 6, 6, 4, 4, 6 रन बनाए। चेन्नई ने इस लय को बरकरार रखा।

म्हात्रे को हाल में भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, पर तेज शुरूआत कराने के बाद वह प्रसिद्ध कृष्णा (22 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हो गए, लेकिन उर्विल ने आक्रामक खेल जारी रखा और कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। उनकी पारी का मुख्य आकर्षण अनुभवी स्पिनर राशिद खान के खिलाफ खेला गया पिक अप शॉट था जो उनके सिर के ऊपर से छक्के के लिए चला गया। हालांकि छक्का लगाने के तुरंत बाद उर्विल बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए।

सीएसके के लिए चला बेबी एबी का जादू
कॉनवे ने अर्धशतक जड़ने के बाद आक्रामकता दिखाने की कोशिश की और राशिद को लांग-ऑन पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन ब्रेविस ने भारत के तेज गेंदबाज सिराज पर दो छक्के और एक चौका जड़कर अपने ‘बेबी एबीडी’ टैग को पूरी तरह से सही साबित किया। उन्होंने पार्क के चारों ओर गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई की। दक्षिण अफ्रीकी के इस खिलाड़ी ने रविंद्र जडेजा (18 गेंद में नाबाद 21 मंत्र के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाई। यह सीएसके के युवा बल्लेबाज की इस आईपीएल में अंतिम पारी है और वह अंतिम गेंद पर आउट हो गए।

Latest articles

Bhopal Viral Bridge: 18 करोड़ का ब्रिज 8 साल में बना पर 90 डिग्री के मोड़ ने खड़ा किया विवादों का पहाड़

Bhopal Viral Bridge: हम रोज़ ऐसे कई भवन देखते हैं जो उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का...

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: 1500 KM पैदल चल कर कैंची धाम पहुंचे 30 दिन बाद खाया खाना

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: जब आस्था संकल्प में बदल जाती है तो दूरी...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...

More like this