नई दिल्ली:
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार वापसी की है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में सिर्फ 40 गेंदों में 76 रन बनाए। आईपीएल 2025 में यह उनकी सबसे बेहतरीन पारी थी। इस पारी से पहले उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
WTC फाइनल से पहले फॉर्म में हेड
ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC फाइनल को लेकर उत्साहित है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं। वे हेड के इस प्रदर्शन से बहुत खुश होंगे। हालांकि, शानदार फॉर्म में होने के बावजूद हेड सुनील नरेन की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच दे बैठे और अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
लंबे समय से नहीं आ रहे थे रन
ट्रेविस हेड ने इस मैच से पहले आईपीएल 2025 में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए थे। पिछली 9 पारियों में वे पावर प्ले में एक भी छक्का नहीं मार पाए थे। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले के पांच मैचों में वे 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC फाइनल की तैयारी कर रही है। वे चाहेंगे कि हेड इसी तरह का प्रदर्शन करें।
पारी में लगाए कई चौके-छक्के
ट्रेविस हेड जब आउट हुए तो वे शानदार लय में दिख रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए। यह इस सीजन में उनका सबसे बड़ा स्कोर था। इसके अलावा हेड ने टी20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।