8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeखेलमुकेश के 4 विकेट तो राहुल का बदला, दिल्ली ने घर में...

मुकेश के 4 विकेट तो राहुल का बदला, दिल्ली ने घर में घुसकर किया लखनऊ को चारों खाने चित

Published on

नई दिल्ली:

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 40वें मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। दिल्ली ने इस सीजन लखनऊ को दूसरी बार हराया है। 160 रन का टारगेट दिल्ली ने 17.5 ओवर में चेज कर लिया। दिल्ली की इस सीजन यह छठी जीत थी। इसी के साथ अब दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं। वहीं लखनऊ की नौवें मैच में यह पांचवीं हार थी। दिल्ली के इस रनचेज में अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के अर्धशतकों ने अहम भूमिका निभाई। पोरेल ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। राहुल अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 57 रन बनाए।

अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने भी बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया। उन्होंने 170 के गजब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और एक चौका भी लगाया।

केएल राहुल ने लिया लखनऊ से बदला
बता दें कि पिछले सीजन तक आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ही खेलते थे। लेकिन 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को लखनऊ ने रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका बीच मैदान में केएल राहुल पर भड़क गए थे। फिर लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने राहुल को खरीदा। अब राहुल ने एलएसजी के खिलाफ लखनऊ से इकाना स्टेडियम में ही बदला लिया। उन्होंने 42 गेंदों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 135.71 का था।

कुछ ऐसी रही थी लखनऊ की पारी
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने तेज तर्रार शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 87 रन ठोक डाले। एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने जबरदस्त साझेदारी की लेकिन इसके बाद 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 87 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया। यहीं से लखनऊ की रन गति धीमी पड़ गयी।

दिल्ली के गेंदबाजों ने फिर किया कमबैक
मार्करम ने 33 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। मार्श ने 36 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को मिचेल स्टार्क ने नौ रन पर बोल्ड कर दिया। मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को अपनी ही गेंद पर कैच किया। समद ने दो रन बनाये। मुकेश ने इससे पहले मार्श का विकेट भी लिया था।

मार्करम का विकेट दुष्मंत चमीरा ने लिया। डेविड मिलर और आयुष बदौनी ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बदौनी ने 21 गेंदों पर 36 रन की पारी में छह चौके लगाए। बदौनी ने पारी के आखिरी ओवर में पहली तीन गेंदों पर चौके मारे लेकिन मुकेश ने चौथी गेंद पर बडोनी को और आखिरी गेंद पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का विकेट लेकर मैच में चार विकेट पूरे किये। पंत की खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रही और उनका खाता भी नहीं खुला। लखनऊ को जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उस तरीके से वह फिनिश नहीं कर पाए। दिल्ली की तरफ से मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजीपर्थ। भारत...

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

IPL 2026: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के...

IND vs WI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पछाड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, बने सबसे तेज़ कप्तान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, भारतीय क्रिकेट...