भोपाल।
राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। शहर में बीते 24 घंटे के भीतर आधा दर्जन से अधिक वारदातें सामने आई हैं, जिनमें मामूली कहासुनी के बाद मारपीट और फिर चाकू से हमला किया गया। नेहरू नगर में पेट में चाकू मारा पहली घटना नेहरू नगर इलाके में सोमवार रात करीब 10 बजे तालरेजा मेडिकल स्टोर के पास हुई। यहां दीपक गौड़ घर लौट रहा था, तभी यश सोनी और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। गाली-गलौज और मारपीट के बाद यश ने अपने पास रखा चाकू निकालकर दीपक के पेट में हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी साथियों सहित फरार हो गया। खजूरी में पुरानी रंजिश पर हमला दूसरी घटना खजूरी इलाके में 11 मील ढाबे के पास सोमवार दोपहर 2:30 बजे हुई।
यहां 23 वर्षीय अभिषेक मीणा खाना खाने आया था। इस दौरान आरोपी राहुल उर्फ इंटर शानू और उसके दो साथियों ने उसे रोककर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की और फिर चाकू मार दिया। पुलबोगदा में युवक पर चाकू से वार तीसरी घटना पुलबोगदा इलाके में रात करीब 1 बजे सामने आई। यहां 18 वर्षीय सईद शेख अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी आरोपी अशरफ अलीम ने उसे रोककर गाली-गलौज की और चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली में महिला पर जानलेवा हमला इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय नगमा खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी अंसार खान और उसके एक साथी ने उस पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
