13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeखेलराजीव शुक्ला बनेंगे बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष, बिना कार्यकाल खत्म किए रोजर...

राजीव शुक्ला बनेंगे बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष, बिना कार्यकाल खत्म किए रोजर बिन्नी क्यों छोड़ रहे पद?

Published on

मुंबई

राजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बनने वाले हैं। रोजर बिन्नी अभी अध्यक्ष हैं, लेकिन वह जल्द ही पद छोड़ देंगे। उनकी उम्र बीसीसीआई के नियमों के हिसाब से ज्यादा हो रही है। शुक्ला अभी क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। वह अगले 3 महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष बनेंगे। बिन्नी 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। वे 19 जुलाई को 70 साल के हो जाएंगे। इसलिए, वे बीसीसीआई के संविधान में तय उम्र सीमा को पार कर जाएंगे। पता चला है कि इस खाली पद को भरने के लिए राजीव शुक्ला अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे। जब तक कि कोई नया व्यक्ति इस पद के लिए चुना नहीं जाता।

Trulli

रोजर बिन्नी 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली थी। बिन्नी एक बेहतरीन गेंदबाज थे। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले। उन्होंने कुल 124 विकेट लिए। 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की जीत में उनका बड़ा योगदान था। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे। राजीव शुक्ला 2020 से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं। वह 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सचिव भी थे। इसके अलावा वह 2018 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन भी रहे।

रोजर बिन्नी के 70 साल के होने पर उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना होगा। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति 70 साल की उम्र के बाद अध्यक्ष नहीं रह सकता। इसलिए, राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जब तक नया अध्यक्ष नहीं चुना जाता, वे ही सारे काम देखेंगे।

इंडिया टुडे के अनुसार, ‘राजीव शुक्ला अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे, जब तक कि कोई नया व्यक्ति इस पद के लिए चुना नहीं जाता।’ इसका मतलब है कि शुक्ला कुछ समय के लिए ही अध्यक्ष रहेंगे। बीसीसीआई जल्द ही नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। राजीव शुक्ला को क्रिकेट प्रशासन का अच्छा अनुभव है। वे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इसलिए, उम्मीद है कि वे अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर बीसीसीआई को अच्छी तरह से चलाएंगे। यह खबर 2 जून, 2025 को प्रकाशित हुई थी। इसे ऋषभ बेनीवाल ने लिखा था।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this