10.2 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeखेलमिचेल स्टार्क को चुकानी पड़ेगी IPL छोड़ने की कीमत? लग सकती है...

मिचेल स्टार्क को चुकानी पड़ेगी IPL छोड़ने की कीमत? लग सकती है करोड़ों की पेनल्टी

Published on

नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर 17 मई से शुरू हो रहा है। हालांकि, एक सप्ताह के स्थगन के बाद कई टीमों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती रही है। कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए वापस भारत लौट चुके हैं, लेकिन कुछ ने पूरी तरह से मना कर दिया है कि वह इस सीजन में अब नहीं आएंगे। उन्हीं में से एक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क का भी नाम भी शामिल है। मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे।

Trulli

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण मिचेल स्टार्क वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए। स्टार्क उस मैच में भी शामिल थे जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में अचानक ब्लैक आउट कर दिया गया था। इस मैच में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ी सदमें चले गए थे, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं और फिर से टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। ऐसे में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो वापस आ गए हैं।

मिचेल स्टार्क पर चल रही है पेनल्टी लगाने की बात
आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के एक अहम खिलाड़ी थे, लेकिन बचे हुए मैचों में उनकी वापसी नहीं होने के कारण स्टार्क पर गाज गिर सकती है। स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीजन के बचे हुए मैचों में उनके नहीं लौटने पर ऑक्शन फीस में से कटौती कर सकती है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तैयार भी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्टार्क के आईपीएल 2025 में नहीं लौटने पर 400000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 3 करोड़ रुपए की पेनल्टी लग सकती है। यह रकम उनके ऑक्शन फीस में से काटी जाएगी। आईपीएल 2025 में स्टार्क के प्रदर्शन की बात करें तो वह दिल्ली के लिए 11 मैचों में 10.16 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टार्क ने इस सीजन में काफी किफायती गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनको वापस आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this