10.2 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeराज्यपटना हाई कोर्ट के बाद LIC बिल्डिंग में लगी आग, सुबह-सुबह क्यों...

पटना हाई कोर्ट के बाद LIC बिल्डिंग में लगी आग, सुबह-सुबह क्यों धधकने लगे कम्प्यूटर?

Published on

पटना

बिहार में तीन दिन में दो बड़े संस्थानों में आग लगी। पहली घटना पटना हाई कोर्ट की है, जबकि दूसरी एग्जिबिशन रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग की। आग की घटनाओं से काफी नुकसान के अनुमान लगाए गए। दोनों ही बिल्डिंगों में अहले सुबह आग लगी। दोनों संस्थानों में आग लगने की वजह कम्प्यूटर को बताया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 9 मई को पटना हाई कोर्ट तो 11 मई को एलआईसी के सर्वर रूम में आग लगी। हाई कोर्ट के कार्यालय में कंप्यूटर का ज्यादा गर्म होना आग की वजह बताया गया तो एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर में आग लगी।

Trulli

पटना के एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग
पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। जानकारी के अनुसार, आग एलआईसी के सर्वर रूम में लगी थी। इस घटना में काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी कार्यालय में सुबह लगभग 5:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आईटी डिपार्टमेंट में आग लगी। आग लगने के कारण आईटी डिपार्टमेंट में रखे सभी दस्तावेज, सॉफ्टवेयर और तकनीकी सिस्टम जलकर राख हो गए। इससे एलआईसी को लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार, दमकल कर्मचारियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

हाई कोर्ट के ऑफिस में भी लगी थी आग
इससे पहले 9 मई को पटना हाई कोर्ट में भी आग लगने की घटना हुई थी। हाई कोर्ट स्थित एक कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया। दफ्तर में रखे एक कंप्यूटर के ज्यादा गर्म हो जाने से यह हादसा हुआ। आग की चपेट में आने से टेबल पर रखी कुछ फाइलें भी जल गईं। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई होने से बचाव हो गया और आग ज्यादा नहीं फैल पाई. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर स्थित प्री रोड सेक्शन कार्यालय में सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी थी। कार्यालय का दरवाजा बाहर से बंद था। कार्यालय से धुआं निकलता देख वहां के एक कर्मचारी ने दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही वहां खड़ी एक गाड़ी के अलावा सचिवालय अग्निशमालय से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कार्यालय का ताला तोड़ा और अंदर घुसे। उन्होंने पाया कि कंप्यूटर में आग लगी हुई है, जो वहां रखी फाइलों में फैल गई है। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

संदिग्ध हालात में घर में मृत मिला पूरा परिवार, पाँच मौतों से हड़कंप

श्रावस्ती।जिले के इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी...

दो तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, तीन घायल

गुना ।गुना जिले के आरोन क्षेत्र में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टकरा...