जयपुर:
राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुए घटनाक्रम ने हड़कंप मचा दिया। यहां दमन से लखनऊ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट संख्या 6E98 को सुरक्षा कारणों से जयपुर उतारा गया। यहां जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। हालांकि, अभी तक विमान में किसी भी तरह के बम की पुष्टि नहीं हुई है।
इंडिगो की ओर से जारी हुआ बयान
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । साथ ही आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां सभी यात्रियों की जांच कर रही हैं और विमान की भी पूरी तरह से तलाशी ली जा रही है। इस मामले को लेकर इंडिगो की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि ‘हमें दमन से लखनऊ आने वाली हमारी उड़ान 6E98 से जुड़ी स्थिति की जानकारी है। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं’।
पहले भी दो अन्य उड़ानों को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी इंडिगो की दो अन्य उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 14 अक्टूबर को मुंबई से जेद्दाह जाने वाली फ्लाइट 6E56 और मुंबई से मस्कट जाने वाली फ्लाइट 6E1275 को बम की धमकी मिली थी। इधर, लगातार मिल रही ऐसी धमकियों से विमानन कंपनियों और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।