लखनऊ,
लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के पानी में छेड़खानी और अराजकता फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना गोमती नगर में सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों पवन यादव व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.
दरअसल, कुछ घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया था. गली-मोहल्लों से लेकर विधानसभा परिसर तक में जलभराव हो गया. इस बीच शहर के अंबेडकर पार्क के सामने कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने सड़क पर जमा पानी राहगीरों पर फेंकना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कई राहगीरों की बाइक और स्कूटी को पानी में गिरा दिया. पीड़ितों में बुजुर्ग व लड़कियां भी शामिल थीं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
बारिश और जलभराव के बीच लखनऊ के ताज होटल के पास मौजूद पुल के नीचे हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया. बाइक लेकर कई युवक स्टंट करते दिखे तो वहीं कुछ युवक लोगों के ऊपर पानी फेंकते देखे गए. इस दौरान कुछ लड़कियों से बदसलूकी भी की गई.
बदलसलूकी के बीच जिस बाइक पर लड़का और लड़की बैठे थे, वो बाइक पानी में गिर गई. लेकिन फिर भी हुड़दंगी उन्हें तंग करते रहे. ऐसा ही एक बुजुर्ग के साथ किया गया, हुड़दंगियों ने उनकी बाइक बारिश के पानी में धकेल दी. वहीं, एक अन्य जगह हुड़दंगी आती-जाती कारों पर पानी उड़ेल रहे थे.