12.6 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यजम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बड़ा हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरी सेना...

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बड़ा हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 जवानों की मौत

Published on

रामबन/जम्मू

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सेना की एक गाड़ी सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक नेशनल हाइवे-44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। हादसे के बाद राहत-बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया। पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है।

कहां हुआ हादसा?
एक अधिकारी ने बताया कि आज जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। इससे तीन सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों की ओर से तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार तीन सैनिकों की पहचान हो गई। इनके नाम सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर है।

क्या है हादसे की वजह?
दरअसल पिछले पखवाड़े से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे रामसू-रामबन खंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बंद रहा है। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़क बह गई है। हाइवे की मरम्मत कर ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी 40 किलोमीटर से अधिक लंबा रामबन-रामशू खंड लगभग 300 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण राजमार्ग की कमजोर कड़ी बना हुआ है। भूमि से घिरी घाटी के लिए सेना और सभी नागरिक सप्लाई इसी हाइवे से होकर गुजरती है। इस रणनीतिक राजमार्ग के अस्थायी रूप से बंद होने से घाटी में पेट्रोलियम उत्पादों, खाद्य पदार्थों आदि सहित आवश्यक वस्तुओं की कमी हो जाती है।

पुंछ हादसे की याद ताजा
इस दुखद घटना ने दिसंबर 2024 के पुंछ हादसे की याद दिला दी है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में दिसंबर 2024 में मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। तब 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे। सेना का वाहन तब 300 फीट की गहरी खाई में गिर गया था।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...