26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्यलाडकी बहिन योजना के लिए दूसरे विभागों से नहीं लिया पैसा, फडणवीस...

लाडकी बहिन योजना के लिए दूसरे विभागों से नहीं लिया पैसा, फडणवीस को क्यों देनी पड़ी सफाई

Published on

मुंबई/परभणी:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने हाल ही में ‘लाडकी बहिन’ योजना को लेकर उठ रहे विवादों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए किसी और विभाग से पैसे नहीं लिए गए हैं। कुछ लोग बजट को समझे बिना गलत आरोप लगा रहे हैं। फडणवीस ने बताया कि योजना का पैसा जनजातीय मामलों और सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिया गया है। जो कि बजट के नियमों के अनुसार ही है। इस योजना में गरीब महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलते हैं। विपक्ष का आरोप है कि योजना के लिए दूसरे विभागों से पैसा लिया गया, जिसपर फडणवीस ने यह स्पष्टीकरण दिया।

फडणवीस ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजटीय नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए धन आरक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकतम धन व्यक्तिगत लाभ योजनाओं के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए और कुछ धन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अलग रखा जाना चाहिए। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि लाडकी बहिन योजना के लिए अन्य विभागों से धन लिया गया है।

‘विपक्ष के लगाए आरोप’
फडणवीस ने कहा कि यह आरोप गलत हैं। केवल वे लोग ही ऐसा आरोप लगा सकते हैं जिन्हें बजट की समझ नहीं है। नियम कहते हैं कि धन एससी/एसटी के लिए आरक्षित होना चाहिए। अधिकतम धन व्यक्तिगत लाभ योजनाओं और कुछ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आरक्षित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडकी बहिन योजना लाभार्थियों को व्यक्तिगत लाभ देने की श्रेणी में आती है। इसलिए, यदि आप इस योजना के लिए पैसा देते हैं, तो बजटीय नियमों के अनुसार, इसे जनजातीय मामलों के विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के तहत दिखाना होगा।

किसी भी पैसे को ‘डायवर्ट’ नहीं किया-फडणवीस
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार पहले ही इस मामले में स्पष्टीकरण दे चुके हैं, जो वित्त विभाग भी संभालते हैं। फडणवीस ने कहा कि जनजातीय मामलों और सामाजिक न्याय विभागों के बजट में 2025-26 में लगभग 1.45 गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह (लाडकी बहिन के कोष को अन्य विभागों के माध्यम से वितरित किया जाना) एक प्रकार का लेखाविधि है। किसी भी पैसे को ‘डायवर्ट’ नहीं किया गया है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

किस विभाग से चलती है योजना?
राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना को चलाता है। योजना को पिछले साल नवंबर में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत का प्रमुख कारण माना जाता है। इस योजना के तहत, 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, मासिक भुगतान के लिए पात्र हैं।

क्यों सामने आया था विवाद?
इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने अप्रसन्न्ता जताते हुए अजित पवार के नेतृत्व वाले वित्त विभाग पर ‘मनमानी’ करने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनकी (शिरसाट) जानकारी के बिना उनके विभाग के धन का ‘अवैध’ तरीके से दूसरे मद में उपयोग किया गया है। मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग को आवंटित धन का दूसरे मद में उपयोग करने से बेहतर है कि सरकार को इसे (विभाग को) बंद कर देना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया था कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई महिला-केंद्रित कल्याण योजना के कारण राज्य को वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Latest articles

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...

High BP Control Tips:हाई बीपी कंट्रोल करना हुआ आसान अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय दवाओं से मिलेगा छुटकारा

High BP Control Tips: आजकल की तनाव भरी और भागदौड़ वाली जिंदगी के कारण,...

PRESIDENT UTTARAKHAND TOUR: आज जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति निकेतन कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

PRESIDENT UTTARAKHAND TOUR: हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे पर हैं....

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...