14.3 C
London
Wednesday, October 22, 2025
Homeराज्य'पाकिस्तान नाकाम मुल्क, वहां के बकवास करने वाले नेता इस्लाम को नहीं...

‘पाकिस्तान नाकाम मुल्क, वहां के बकवास करने वाले नेता इस्लाम को नहीं जानते’, ओवैसी की पड़ोसी देश को दो टूक

Published on

हैदराबादः

AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के नेताओं पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से आ रही युद्ध की बातों पर किया है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, वे इस्लाम को नहीं जानते। उन्होंने पाकिस्तान को एक नाकाम राष्ट्र करार दिया।

‘भारत हमारी जमीन थी, यह हमारी जमीन है और इंशाअल्लाह, रहेगी’
जनरल आसिम मुनीर, जो पाकिस्तान के आर्मी चीफ हैं और भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं, उनको संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि 1947 में बंटवारे के दौरान भारतीय मुसलमानों ने भारत में ही रहने का फैसला किया था। ओवैसी ने कहा, “मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमने 1947 में फैसला किया था कि हम भारत नहीं छोड़ेंगे, हमने (मुहम्मद अली) जिन्ना के संदेश को ठुकरा दिया था। भारत हमारी जमीन थी, यह हमारी जमीन है और इंशाअल्लाह, रहेगी। पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप इस्लाम को नहीं जानते, आप इसकी शिक्षाओं से महरूम हैं।”

AIMIM नेता ने पाकिस्तान में मुहाजिरों (जो 1947 में भारत से गए थे) और पठान जैसे सामाजिक समूहों के साथ होने वाले भेदभाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आप एक ऐसे देश में हैं जहां लोगों को मुहाजिर, पठान कहा जाता है। आपका देश इतना गरीब है कि लोग परेशान हैं, अफगानिस्तान के साथ आपके मतभेद हैं और ईरान के साथ सीमा विवाद है। पाकिस्तान एक नाकाम मुल्क है।”

कुछ लोग भारत में शांति नहीं चाहते हैं-ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि कुछ ताकतें कभी नहीं चाहेंगी कि भारत शांति से रहे। उन्होंने कहा, “यह समय है कि हम उन्हें एक निश्चित जवाब दें ताकि आतंकवाद के इस जहर को खत्म किया जा सके।” ओवैसी ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले से सभी वर्ग और समुदाय के लोग दुखी हैं। उन्होंने कहा, “हमें एकजुट रहना चाहिए, जो लोग इस समय हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे भारत को कमजोर कर रहे हैं। अगर आप ऐसे आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम करते हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि ISI और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी खुश होंगे।”

पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र के हर एक्शन में साथ
AIMIM चीफ, जिनकी गिनती उन विपक्षी नेताओं में होती है जो सरकार की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों को बेरहमी से मार डाला गया था। जुमे की नमाज से पहले काली पट्टी बांटने से लेकर पाकिस्तान के नेताओं की युद्ध की बातों का करारा जवाब देने तक, AIMIM चीफ ने आतंकी हमले के बाद अपने रुख के चलते अपने कट्टर आलोचकों से भी प्रशंसा बटोरी है।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...