10.1 C
London
Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्य'पाकिस्तान नाकाम मुल्क, वहां के बकवास करने वाले नेता इस्लाम को नहीं...

‘पाकिस्तान नाकाम मुल्क, वहां के बकवास करने वाले नेता इस्लाम को नहीं जानते’, ओवैसी की पड़ोसी देश को दो टूक

Published on

हैदराबादः

AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के नेताओं पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से आ रही युद्ध की बातों पर किया है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, वे इस्लाम को नहीं जानते। उन्होंने पाकिस्तान को एक नाकाम राष्ट्र करार दिया।

‘भारत हमारी जमीन थी, यह हमारी जमीन है और इंशाअल्लाह, रहेगी’
जनरल आसिम मुनीर, जो पाकिस्तान के आर्मी चीफ हैं और भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं, उनको संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि 1947 में बंटवारे के दौरान भारतीय मुसलमानों ने भारत में ही रहने का फैसला किया था। ओवैसी ने कहा, “मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमने 1947 में फैसला किया था कि हम भारत नहीं छोड़ेंगे, हमने (मुहम्मद अली) जिन्ना के संदेश को ठुकरा दिया था। भारत हमारी जमीन थी, यह हमारी जमीन है और इंशाअल्लाह, रहेगी। पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप इस्लाम को नहीं जानते, आप इसकी शिक्षाओं से महरूम हैं।”

AIMIM नेता ने पाकिस्तान में मुहाजिरों (जो 1947 में भारत से गए थे) और पठान जैसे सामाजिक समूहों के साथ होने वाले भेदभाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आप एक ऐसे देश में हैं जहां लोगों को मुहाजिर, पठान कहा जाता है। आपका देश इतना गरीब है कि लोग परेशान हैं, अफगानिस्तान के साथ आपके मतभेद हैं और ईरान के साथ सीमा विवाद है। पाकिस्तान एक नाकाम मुल्क है।”

कुछ लोग भारत में शांति नहीं चाहते हैं-ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि कुछ ताकतें कभी नहीं चाहेंगी कि भारत शांति से रहे। उन्होंने कहा, “यह समय है कि हम उन्हें एक निश्चित जवाब दें ताकि आतंकवाद के इस जहर को खत्म किया जा सके।” ओवैसी ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले से सभी वर्ग और समुदाय के लोग दुखी हैं। उन्होंने कहा, “हमें एकजुट रहना चाहिए, जो लोग इस समय हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे भारत को कमजोर कर रहे हैं। अगर आप ऐसे आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम करते हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि ISI और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी खुश होंगे।”

पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र के हर एक्शन में साथ
AIMIM चीफ, जिनकी गिनती उन विपक्षी नेताओं में होती है जो सरकार की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों को बेरहमी से मार डाला गया था। जुमे की नमाज से पहले काली पट्टी बांटने से लेकर पाकिस्तान के नेताओं की युद्ध की बातों का करारा जवाब देने तक, AIMIM चीफ ने आतंकी हमले के बाद अपने रुख के चलते अपने कट्टर आलोचकों से भी प्रशंसा बटोरी है।

Latest articles

‘जी राम जी’ योजना रामराज्य की अवधारणा का प्रतिबिंब : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

भोपाल।विकसित भारत–रोजगार आजीविका मिशन की गारंटी (VB जी राम जी) योजना को नए स्वरूप...

मकर संक्रांति पर जंबूरी मैदान में सजेगा आसमान 2,000 पतंगों संग होगा भव्य पतंग महोत्सव

भोपाल।राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और सांस्कृतिक रंगों...

रायसेन रोड आईबीडी रायसिना कॉलोनी के नागरिक ‘मौत की सड़क’ से गुजरने को मजबूर

भोपाल। भेल क्षेत्र अंतर्गत आईबीडी रायसिना कॉलोनी (वार्ड क्रमांक 62), एनआरआई कॉलेज के सामने स्थित...

सोनी समाज ने किया प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व महिलाओं का सम्मान

भोपाल।भोपाल सर्व स्वर्णकार समाज सम्मान नारी शक्ति सम्मान संगठन के अंतर्गत राजधानी भोपाल में...

More like this

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...