7.8 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeराज्यउत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल...

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

Published on

देहरादून

उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए रविवार की शाम खुशियों वाली रही। पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी का दीदार किया गया। रविवार शाम को हुई बर्फबारी ने उत्‍तराखंड की ऊंची चोटियां को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री से लेकर हर्षिल घाटी तक से बर्फबारी की आई तस्वीरों ने मन को मोह लिया है। रविवार की शाम को मौसम में आए बदलाव के बाद प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। इसको लेकर सरकार ने निकायों को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ धाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई है। हालांकि, निचले इलाकों में बारिश का असर नहीं दिखा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से उम्मीद की जा रही है कि इन इलाकों में बारिश हो सकती है। किसान ठंड की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रबी फसल के लिए इस बारिश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, पहाड़ों पर पड़ी बर्फ ने मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा दिया है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी बर्फबारी का असर दिखा है।

पहाड़ों पर पहला स्नोफॉल
प्रदेश में पहाड़ की चोटियों पर पहली बर्फबारी का असर दिखा है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम से लेकर हर्षिल घाटी में सीजन का पहला स्नोफॉल देखा गया है। इससे कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। देहरादून जिले के जौनसार बावर की ऊंचाई वाले स्थानों पर भी रविवार शाम सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ। चकराता के लोखंडी में सीजन का पहला हिमपात होने से स्थानीय किसान और व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।

दोपहर बाद बदला मौसम
रविवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखा। धूप धीरे-धीरे मंद पड़ती गई। आसमान में बादलों को देखा गया। देखते ही देखते पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई। पहाड़ों की चोटियां जो पत्थरों का ढांचा दिख रही थी, वहां बर्फ की चादर चढ़ गई। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद पारा माइनस में चला गया है। केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, मदमहेश्वर, कार्तिक स्वामी, चन्द्रशिला समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी निकायों को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था का आदेश दिया है। इस पर अमल शुरू किया गया है।

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...