28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यइंफाल से दिल्ली तक बवाल, देश को शर्मसार करने वाला मणिपुर का...

इंफाल से दिल्ली तक बवाल, देश को शर्मसार करने वाला मणिपुर का हैवान कौन, तस्वीर आई सामने

Published on

इंफाल

मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ गैंगरेप के वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इंफाल से लेकर दिल्ली की संसद तक इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी। महिलाओं पर इस तरह की बर्बरता को लेकर लोगों में आक्रोश है। उधर पुलिस ने खून खौलाने वाली इस घटना के मुख्य अपराधी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई है जिसकी उम्र 32 साल है। यह शख्स वीडियो में हरी टी शर्ट पहने दिख रहा है जिसने एक महिला को दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है।

सरकारी सूत्रों ने बताया, मुख्य अपराधी जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और महिला को पकड़ रखा था उसे पहचान के बाद आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) है और वह पेची अवांग लीकाई का रहने वाला है। उसे थाउबल जिले से अरेस्ट किया गया है।

‘दोषियों को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाएगा’
पुलिस ने बुधवार को बयान जारी कर कहा था कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है।

ट्विटर से वीडियो हटाने का निर्देश
उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गुरुवार को औपचारिक निर्देश देते हुए ट्विटर इंडिया से मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने से संबंधित वीडियो हटाने के लिए कहा है। एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट कर बताया, ‘ट्विटर इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रमुख को औपचारिक निर्देश में उस वीडियो को हटाने के लिए कहा है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र अवस्था में घुमाए जाने के घृणित कृत्य को दिखाया गया है। इस वीडियो से पीड़ितों की पहचान उजागर होती है और यह एक दंडनीय अपराध है।’

4 मई की घटना
यह घटना इंफाल से लगभग 35 किमी दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई। वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मिन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब तक 160 की मौत
मणिपुर में तीन मई से इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मेइती समुदाय और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले जनजातीय कुकी समुदाय के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...